whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ पहली बार किया ये कारनामा

Ind vs Aus: कंगारू देश की धरती पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रोमांचक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। स्टार्क ने इस मैच में एक ऐसा कारनामा किया जो भारत के खिलाफ उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। आखिर क्या किया स्टार्क ने?
02:45 PM Dec 06, 2024 IST | Ashutosh Ojha
मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास  भारत के खिलाफ पहली बार किया ये कारनामा
Mitchell Starc

Ind vs Aus: 6 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में स्टार्क ने 6/48 का रिकॉर्ड बनाया। मैच की पहली गेंद पर ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। फिर उन्होंने केएल राहुल, विराट कोहली, आर अश्विन और हरसित राणा को भी आउट किया और अंत में नितीश कुमार रेड्डी को भी आउट कर अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। स्टार्क के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 180 रन पर समेट दिया। आइए जानते हैं मिचेल स्टार्क के टेस्ट में वो ऐतिहासिक गेंदबाजी प्रदर्शन जिन्हें क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल सकते...

Advertisement

6/154 बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ, 2012

2012 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले इनिंग्स में साउथ अफ्रीका सिर्फ 225 रन पर आउट हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया केवल 163 रन बना सकी। दूसरी इनिंग्स में, जब साउथ अफ्रीका ने 569 रन बनाए तब स्टार्क ही थे जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने 6 विकेट लेकर 154 रन दिए। इसमें उन्होंने बड़े बल्लेबाजों जैसे जैक्स कैलिस और एबी डिविलियर्स को भी आउट किया। हालांकि, इसके बावजूद साउथ अफ्रीका ने यह मैच 309 रन से जीत लिया।

6/111 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2015

2015 एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में नॉटिंघम में स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर 111 रन दिए। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करते हुए उन्हें 391 रन पर समेट दिया। हालांकि स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया यह मैच पारी और 78 रन से हार गया। इस सीरीज में स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक थे।

Advertisement

6/66 बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 2019

2019 में एडिलेड ओवल पर पाकिस्तान के खिलाफ स्टार्क ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 589 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 302 रन पर आउट किया। स्टार्क ने 25 ओवर में 6 विकेट लेकर 66 रन दिए। उन्होंने बाबर आजम जैसे बड़े पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और 48 रन से जीत लिया।

Advertisement

6/50 बनाम श्रीलंका, गाले, 2016

2016 में श्रीलंका के गाले में स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पहली इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया 175 रन से पीछे थी, लेकिन फिर स्टार्क ने श्रीलंका की दूसरी पारी में 13 ओवर में 6 विकेट लेकर 50 रन दिए। इस मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट लिए, फिर भी ऑस्ट्रेलिया यह मैच 229 रन से हार गया। बावजूद इसके यह प्रदर्शन स्टार्क के करियर के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो