IND vs AUS: दूसरे मैच में बारिश बिगाड़ेगी खेल? ऐसा रहने वाला है मौसम का मिजाज
India vs Australia: भारतीय टीम अपने कारवां को एडिलेड की ओर बढ़ा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ऐसे में 6 से 10 दिसंबर के बीच मौसम का मिजाज मैच पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। पिंक बॉल से खेला जाने वाला ये मुकाबला डे नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। हालांकि मैच में बारिश बाधा बन सकती है। मौसम रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है।
मौसम का मिजाज
6 दिसंबर से शुरू होने वाला मुकाबले पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें दिन मैच में दखलअंदाजी देखने को मिलेगी। पहले दिन सुबह मौसम साफ और धूप वाला रहेगा। दिन में आंधी तूफान होने की संभावना 2 प्रतिशत है। इसके अलावा अगले तीन दिन मौसम सुहावना रहेगा। लेकिन पांचवें दिन बारिश होने की संभावना 13 प्रतिशत है और दोपहर में बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर मुकाबला पांचवें दिन तक जाता है तो बारिश दखलअंदाजी दे सकती है।
पिच रिपोर्ट पर एक नजर
एडिलेड की पिच शानदार है। ये बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों के लिए भी अनुकूल है। हालांकि रात में गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी। उन्हें स्विंग मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों को सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी। पुरानी गेंदों से स्पिनरों को भी मदद मिलेगी। पिच पर वक्त गुजारने के बाद बल्लेबाज आसानी के साथ रन बना सकते हैं।
एडिलेड में भारत का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने अब तक एडिलेड में 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 2 मैच में जीत मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में मुकाबला अपने नाम किया है। इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। एडिलेड में भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत केवल 15 फीसदी है। भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर मुकाबला साल 2003 में जीता था।
हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 108 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 33 टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जबकि 45 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 1 मैच टाई और 29 मैच ड्रॉ रहे हैं।
वहीं कंगारुओं की सरजमीं पर भारत ने 53 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत ने 10 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 30 मुकाबले में बाजी मारी है। 13 मैच ड्रॉ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा