IND vs AUS: क्या विराट कोहली हो गए चोटिल? वीडियो ने बढ़ाई टेंशन
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। ये डे-नाइट मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से थोड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही है तो वहीं अब भारत की भी टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल विराट कोहली को नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर पट्टी बांधे हुए देखा गया था। जिससे फैंस की चिंता भी थोड़ी बढ़ गई है।
घुटने पर बंधी पट्टी
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विराट अपने घुटने पर पट्टी बंधवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस की टेंशन बढ़ने लगी है। फैंस को लग रहा है कि कहीं विराट सच में तो चोटिल नहीं हो गए।
Everything okay with Kohli?
courtesy @sports_tak #IndvsAus pic.twitter.com/whAeHkTg1z— Sunny Daud (@sunnyda67155508) December 3, 2024
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, कितना पड़ेगा टीम इंडिया पर असर?
हालांकि इसको लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। हालांकि विराट को देखकर लगा कि उनको हल्की मामूली चोट लगी है, जिससे खतरे की ज्यादा कोई बात नहीं है।
Virat Kohli facing Jasprit Bumrah in nets 🐐🔥 pic.twitter.com/5X6aASTjyv
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 3, 2024
पर्थ टेस्ट में जड़ा था शतक
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला गया था। जिसको टीम इंडिया ने 295 रन से जीत लिया था। इस मैच की पहली पारी में विराट फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने 143 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। इस मैच को जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी नहीं मिलेगा जडेजा और अश्विन को मौका! इस खिलाड़ी का खेलना हुआ तय