IND vs AUS: आकाश दीप ने ट्रेविस हेड से क्यों मांगी माफी? वीडियो आया सामने
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की जीत अब काफी मुश्किल मानी जा रही है। हालांकि टीम इंडिया इस मैच में फॉलोऑन से बच गई। जिसमें आकाश दीप ने बड़ी भूमिका निभाई। आकाश दीप ने ये भूमिका चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए निभाई। हालांकि इस दौरान आकाश दीप ने कुछ ऐसा काम कर दिया, जिसके बाद उनको ट्रेविस हेड से माफी भी मांगनी पड़ी।
आकाश दीप ने क्यों मांगी माफी?
दरअसल चौथे दिन जब आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह बैटिंग कर रहे थे, तब ये वाकया देखने को मिला। पारी का 78वां ओवर नाथन लियोन कर रहे थे और उनके सामने आकाश दीप थे। तभी नाथन की एक गेंद आकाश दीप के पैड और घुटने के बीच में फंस गई। जिसके बाद आकाश गेंद हेड को देने की बजाय जमीन पर फेंक दी, जिससे हेड थोड़े निराश दिखे। तभी आकाश दीप को महसूस हुआ और उन्होंने तुरंत हेड से माफी मांगी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Don't think Travis Head loved that 😂#AUSvIND pic.twitter.com/XzR6kIJZu5
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे
आकाश दीप ने खेली थी 31 रन की पारी
चौथे दिन टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आकाश दीप ने सूझबूझ के साथ कमाल की बल्लेबाजी करके टीम इंडिया के बचाया। आकाश दीप की बल्लेबाजी देखकर विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर से लेकर पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा था। पहली पारी में आकाश दीप ने 31 रन की अहम पारी खेली। अपनी पारी के दौरान आकाश दीप ने 2 चौके और एक शानदार छक्का लगाया था।
That last 6 of #AkashDeep is an authoritative one....
Akash Deep goes deep into the stands.#INDvAUS pic.twitter.com/x2Rk2jURnQ
— alekhaNikun (@nikun28) December 17, 2024
इसके अलावा पांचवें दिन टीम इंडिया की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से काफी खतरनाक गेंदबाजी भी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘मैं जस्सी भाई पर…’ Google भी हुआ जसप्रीत बुमराह का फैन, कमेंट वायरल