IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को भारी नुकसान, पहले दिन का खेल रद्द होने पर उठाना पड़ा खामियाजा
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो सका था, जिसके चलते समय से पहले ही मैच को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को हुआ करोड़ों का नुकसान
ब्रिसबेन के गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था। जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। पहले दिन गाबा स्टेडियम में लगभग 30 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे, लेकिन बारिश ने सभी का मजा किरकिरा कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिफंड पॉलिसी के मुताबिक, अगर मैच में 15 ओवर से कम का खेल होता है तो फैंस टिकट का पैसा वापस पाने के हकदार होते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रचा इतिहास, धोनी-द्रविड़ की लिस्ट में शामिल
ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के चलते रद्द होने के कारण लगभग 8.5 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 13.2 ओवर के हिसाब से 10.6 लाख रुपये प्रति बॉल, 30.3 लाख रुपये प्रति रन और 64.4 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
रोहित शर्मा ने जीता था टॉस
गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले दिन 13.2 ओवर का खेल हुआ था, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए थे। जिसके बाद दूसरे दिन पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 104 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए थे। जिसमें 2 विकेट जसप्रीत बुमराह और एक विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदों को झटका, अब इस नए टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर