IND vs AUS: गाबा में चाहिए जीत, टीम इंडिया को Playing 11 में करने होंगे बड़े बदलाव
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। ये वहीं मैदान है जहां पिछली बार टीम इंडिया ने 31 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी, लेकिन इस बार टीम इंडिया के सामने चुनौती अलग है। एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौंसले बुलंद हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया फ्लॉप टॉप ऑर्डर ने टेंशन को बढ़ा रखा है। वहीं अब टीम इंडिया को अगर गाबा टेस्ट में जीत हासिल करनी है तो कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव करने होंगे।
इन 2 खिलाड़ियों को देना होगा मौका
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला था। वाशिंगटन सुंदर की जगह पिंक बॉल टेस्ट में आर अश्विन को मौका दिया गया था, इसके अलावा शुभमन गिल और रोहित शर्म की भी दूसरे टेस्ट में एंट्री हुई थी। वहीं अब रोहित शर्मा को गाबा टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका देना चाहिए, गाबा में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड काफी शानदार है। पिछली बार इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करके टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Gabba. 🏏 pic.twitter.com/szZVHs7gT8
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) December 12, 2024
ये भी पढ़ें:- तीसरे टेस्ट मैच में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी, संन्यास का किया ऐलान
इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज हर्षित राणा को आराम दिया जाना चाहिए। एडिलेड टेस्ट में हर्षित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वे सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए थे। ऐसे में अब कप्तान रोहित को दूसरे तेज गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
Virat Kohli and Rishabh Pant in the batting practice session at Gabba. 🌟 pic.twitter.com/1c8MYynsHO
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 13, 2024
रोहित को ओपनिंग में करनी चाहिए बल्लेबाजी
एडिलेड टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था और इस नंबर पर रोहित बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। जबकि केएल राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा गया था। अब तीसरे टेस्ट में रोहित को एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए, जिससे हो सकता है उनके बल्ले से अच्छी पारी देखने को मिले।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्कॉट बोलैंड का कट गया पत्ता