VIDEO: साल 2024 में दुनिया के 26 क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, लिस्ट में 5 बड़े भारतीय भी शामिल
R Ashwin: साल 2024 में भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला किया। इनमें आर अश्विन और शिखर धवन भी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल फॉर्मेट से पूरी तरह दूरी बना ली। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला किया था। इन खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बड़ा फैसला सुनाया था।
हालांकि साल 2024 में कुल 26 खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला किया है। वहीं दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कॉल, सौरव तिवारी जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने भी साल 2024 में संन्यास का ऐलान किया है। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो मोईन अली, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन ने भी इस साल ही संन्यास का ऐलान किया है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट