IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में खास 'शतक' बनाएंगे शुभमन गिल, मैदान पर उतरते ही कर देंगे कमाल
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। हालांकि इस बॉक्सिंग डे-टेस्ट के लिए अभी तक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने नहीं आई है। हालांकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का इस मैच में खेलना तय है। अभी तक इस सीरीज में गिल ने दो मैच खेले हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं अब मेलबर्न टेस्ट में गिल एक खास 'शतक' बनाने वाले हैं। मैदान पर उतरते ही गिल कमाल कर देंगे।
मेलबर्न टेस्ट में ये कमाल करेंगे गिल
दरअसल शुभमन गिल मेलबर्न में अपना 100वां इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हैं। जी हां गिल ने अभी तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 99 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच गिल के करियर का 100वां इंटरनेशनल मैच होने वाला है। ऐसे में गिल के नाम एक खास 'शतक' होने वाला है। इस मैच में शुभमन गिल अच्छी पारी खेलकर अपने 100वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।
Girls do love Shubman Gill. It’s not a lie anymore. pic.twitter.com/ofoO9DV45T
— Guy (@OLDTWEETGUY) December 24, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट पर भी मंडराया बारिश का खतरा, जाने पांचों दिन की वेदर रिपोर्ट
इस सीरीज में गिल का प्रदर्शन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। गिल के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके चलते गिल को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था। इसके बाद गिल को एडिलेड और गाबा टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 31 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे। इसके अलावा गाबा टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से महज 1 ही रन निकला था।
Ricky Ponting "I love watching Shubman Gill play.When he’s in form,he looks as good as anyone in world cricket.But the numbers don’t really stack up, do they,away from home?Rather than making wholesale changes,he needs to trust his instincts more."pic.twitter.com/m5Io9KiFSa
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 24, 2024
ऐसा रहा गिल का क्रिकेट करियर
शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए 31 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं। 31 टेस्ट में गिल के नाम 1860 रन दर्ज हैं, इस दौरान गिल ने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 47 वनडे में गिल ने 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। 21 टी20 मैच में गिल ने 578 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, हुए 2 बड़े बदलाव