IND vs AUS: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने फिर किया शर्मसार, अब बुमराह पर है पूरा दारोमदार
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी एक बार फिर से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। महज 72 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। जिसके बाद शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हालांकि उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।
महज 185 पर ढेर टीम इंडिया
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया महज 185 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 रन की पारी खेली। वहीं तीन भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए, जिसमें केएल राहुल 4 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 0 और प्रसिद्ध कृष्णा 3 रन के साथ शामिल हैं।
Innings Break!#TeamIndia post 185 in the 1st innings at the Sydney Cricket Ground.
Over to our bowlers.
Live - https://t.co/NFmndHLfxu#AUSvIND pic.twitter.com/1585njVwsn
— BCCI (@BCCI) January 3, 2025
ये भी पढ़ें:- टेस्ट में टीम इंडिया का बदल सकता है कोच, इस पूर्व दिग्गज को मिल सकती है कमान
टॉप ऑर्डर ने कटाई नाक
इस पूरी सीरीज में अभी तक टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने जरूर इस सीरीज में रन बनाए हैं लेकिन सिडनी टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल भी फ्लॉप साबित हुए। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर से फ्लॉप साबित हुआ। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 10 रन, केएल राहुल 4 रन, शुभमन गिल 20 रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए।
Shubman Gill dances down the track and edges it to Steven Smith on the last ball of the session.
- Both Virat Kohli and Gill worked hard, but Gill loses concentration. pic.twitter.com/Kthxad8S0H
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। पहली पारी में स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- Scott Boland ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 50 सालों बाद हुआ ऐसा कारनामा