IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कंगारू सरजमीं पर महान अनिल कुंबले को पछाड़ा
India vs Australia: भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचते हुए कंगारू सरजमीं पर 50 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने महान स्पिनर अनिल कुंबले को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 49 विकेट हासिल किए थे। 50 विकेट पूरा करते ही बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने इस मामले में महान ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी की।
6 WICKETS BY JASPRIT BUMRAH...!!!
- He's cleaning up the Australian batting on his own, what a performer. 🇮🇳 pic.twitter.com/w1Y3bjgkWC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2024
बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में औसत
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 17.82 की औसत के साथ 50 विकेट हासिल किए हैं। इन मैचों में उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। दूसरी ओर कपिल ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट में 24.58 की औसत से 51 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह दो और विकेट लेने के साथ ही कपिल देव को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
Milestone Alert - Jasprit Bumrah has now completed 50 Test wickets in 10 matches in Australia 🫡🫡
He has a highly impressive average of 17.82#AUSvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/MfAZ9iUcq4
— BCCI (@BCCI) December 16, 2024
यह भी पढ़ें: 712 विकेट लेने वाले गेंदबाज पर लगा बैन, करियर के आखिरी दौर में मिली बुरी खबर
SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
बुमराह अब SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया) में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। बुमराह ने यहां भी कपिल का रिकॉर्ड तोड़ा है। कपिल ने SENA देशों में 7 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। इन दोनों भारतीय गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इमरान खान ने भी SENA देशों में 8 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। बुमराह वर्तमान में इस साल सभी फॉर्मेट में 26.6 की स्ट्राइक रेट और चार बार पांच विकेट लेने के साथ 20 मैचों में 73 विकेट लेकर टॉप पर हैं।
दांव पर WTC फाइनल
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए काफी कुछ दांव पर लगा है। इस मैच का नतीजा भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है। भारत को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए कंगारुओं के खिलाफ तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दो मैच जीतकर फाइनल खेलने का हकदार बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कंगारू सरजमीं पर महान अनिल कुंबले को पछाड़ा