whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, हो गया कन्फर्म

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद चर्चा थी कि तीसरे टेस्ट में उनका बैटिंग ऑर्डर बदल सकता है।
06:57 AM Dec 11, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  एडिलेड में फ्लॉप शो के बाद तीसरे टेस्ट में इस नम्बर पर खेलेंगे रोहित शर्मा  हो गया कन्फर्म
Rohit Sharma

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए टीम इंडिया जोरो-शोरों से तैयारी कर रही है। ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग पोजीशन क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच सबसे बड़ी चर्चा का विषय रही है। हालांकि ऐसा नहीं लगता है कि भारतीय कप्तान कुछ बदलाव की तैयारी में हैं।

Advertisement

अगर ऐसा होता है तो एडिलेड की तरह ही एक फिर फिर से रोहित नंबर छह पर खेलते नजर आ सकते हैं। रोहित ने पिंक बॉल टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, जिससे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग जारी रखने का मौका मिला। हालांकि एडिलेड में राहुल और रोहित दोनों ही रन बनाने में फेल रहे, जिससे चर्चा शुरू हो गई कि हिटमैन को ओपनिंग में ही खेलना चाहिए। लेकिन अब तय है कि रोहित कम से कम एक और मैच मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहते है।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा कारनामा, गाबा में करना होगा बस ये काम

Advertisement

नेट सेशन में नहीं हुआ कोई बदलाव

मंगलवार को एडिलेड में भारत के नेट सेशन से ब्रॉडकास्टर्स ने बताया कि पिंक बॉल के टेस्ट की तुलना में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डे-नाइट टेस्ट के सिर्फ 2 दिन और एक सेशन में खत्म होने के बाद विराट कोहली, रोहित, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले एडिलेड में नेट्स पर कड़ी मेहनत करने का फैसला किया।

Advertisement

राहुल को ओपनिंग ही कराना चाहते हैं रोहित

नेट्स में विराट कोहली ने अपने बैकफुट के साथ-साथ फ्रंटफुट पर गेंद को दबाने की समस्या पर भी काम किया, जिसके कारण वे स्लिप में कैच आउट हो गए। इस बीच रोहित ने मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह बनाए रखी। नेट सेशन में राहुल और जायसवाल पहले बल्लेबाजी के लिए आए। उसके बाद विराट कोहली, रोहित और ऋषभ पंत। इसलिए बैटिंग ऑर्डर से संकेत मिलता है कि रोहित शायद राहुल को गाबा में मिडिल ऑर्डर में जगह देने के लिए उत्सुक नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: WI vs BAN: बांग्लादेश ने किया टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो