IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह कितने प्रतिशत फिट? अगर नहीं खेले तो कौन करेगा रिप्लेस
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के गाबा मैदान पर मैच शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर खबर थी कि उन्होंने चोट की वजह से प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि उन्होंने अब चोट की सभी चिंताओं को दूर कर दिया है और ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले नेट्स पर पूरी ताकत के साथ प्रैक्टिस की है। बुमराह मौजूदा सीरीज में भारत के लिए शानदार काम कर रही हैं, जहां उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पहले मैच में 295 रनों से जीत दिलाई थी।
कौन कर सकता है बुमराह को रिप्लेस?
बुमराह का शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में भी जारी रहा, लेकिन यहां उन्हें दूसरे गेंदबाजों से उतना सपोर्ट नहीं मिला। यही वजह है कि भारत कंगारू टीम पर दबाव नहीं बना सका। इस मैच में एक समय भारतीय फैंस बुमराह को लेकर घबरा गए, क्योंकि भारतीय गेंदबाज एक दम से मैदान पर बैठ गया, जिसके बाद उन्हें फिजियों की मदद लेनी पड़ी। किसी सूरत में बुमराह अगर तीसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो टीम उनकी जगह आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।
When Jasprit Bumrah was out due to injury, so many people started doubting him, saying he's over and he'll just play IPL. If we can doubt someone like Bumrah despite knowing his value, it's no surprise that the tide has turned against Rohit Sharma. Criticism is fair, but hatred…
— Bhawana (@cricbhawana) December 11, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या रोहित-जायसवाल में पड़ी दरार? कप्तान के इशारों पर यशस्वी के साथ हुआ ये काम!
हर्षित हो सकते हैं तीसरे टेस्ट से बाहर
गाबा टेस्ट से टीम मैनेजमेंट हर्षित राणा को बाहर कर सकती है क्योंकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। मैच में उन्होंने 16 ओवर फेंके और इसमें 5.38 की इकॉनमी से 86 रन लुटा दिए। यहां उन्हें एक विकेट भी नहीं मिल सका। उनकी बैटिंग स्किल्स को देखते हुए कप्तान रोहित ने उन्हें बतौर पेस ऑलराउंडर टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका बल्ले से भी कुछ खास योगदान नहीं रहा। हर्षित को एडिलेड में दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन वो यहां एक रन भी नहीं बना सके।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा में ऐसा है कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे