IND vs AUS: गाबा में पांचवें दिन भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानिए कैसा रहेगा मौसम
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। गाबा में अब तक चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। पांचवें दिन का खेल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। हालांकि पांचवें दिन बारिश की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। वेदर रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है।
पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम?
14 दिसंबर से गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अब तक बारिश की दखलअंदाजी देखने को मिली है। खेल के पहले दिन भी बारिश की वजह से मुकाबला वक्त से पहले रोक दिया गया था, जबकि तीसरे दिन भी भारी बारिश देखने को मिली। चौथे दिन का खेल भी बारिश के कारण थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। ऐसे में पांचवें दिन भी बारिश मिल सकती है। गाबा में खेल के पांचवें दिन बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि बारिश इतनी नहीं होगी, जिससे पूरा खेल धुल जाए। वहीं गाबा के समय के मुताबिक अगर बात 10 बजे सुबह की करें तो उस वक्त बारिश होने की संभावना 31 प्रतिशत तक है। वहीं 11 और 12 बजे बारिश होने की संभावना 29 प्रतिशत है। वहीं 1 बजे के बाद बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि भारतीय टीम 445 रनों के जवाब में 252/9 रन बना चुकी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप क्रीज पर डटे हुए हैं। भारतीय टीम ने फॉलोऑन बचा लिया है। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 244 रनों की दरकार थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा