'वे ओवरवेट हैं...' पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाया सवाल
India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म अब चिंता का विषय बनती जा रही है। उनके खराब प्रदर्शन का असर कप्तानी पर भी देखने को मिल रहा है। पर्थ टेस्ट रोहित खेल नहीं पाए थे, लेकिन एडिलेड टेस्ट में रोहित की वापसी हुई और इस मैच में कप्तान को ओपनिंग की बजाय नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। नंबर-6 पर भी रोहित का फ्लॉप शो देखने को मिला। वहीं अब रोहित की फिटनेस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने सवाल उठाया है।
'रोहित को देखिए...'
इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए रोहित की फिटनेस को लेकर डेरिल कलिनन ने कहा कि, "रोहित शर्मा और विराट कोहली की फिजिकल कंडिशन में अंतर देखिए। रोहित का वजन ज्यादा होने के चलते वे लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर नहीं हैं। चार से पांच दिन वाला मैच खेलने के लिए रोहित की शारीरिक स्थिति अच्छी नहीं हैं।" ये पहली बार नहीं है जब रोहित की फिटनेस पर सवाल उठे हो, इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है।"
South african former cricketer Daryll cullinan said -
"Rohit is a flat track bully and not in good physical condition"
pic.twitter.com/WznuiSdgAc— Aadya💜✨ (@Kohligram_here) December 12, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या रोहित-जायसवाल में पड़ी दरार? कप्तान के इशारों पर यशस्वी के साथ हुआ ये काम!
12 में से 8 पारियों में नहीं छुआ दहाई का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इस सीरीज में भी उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला था। पिछली 12 पारियों की बात करें तो 8 पारियों में कप्तान दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। रोहित की फॉर्म इतनी खराब हो चुकी है कि वे 6 साल के बाद आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग में टॉप-30 से भी बाहर हो गए हैं।
- Jasprit bumrah
- Akashdeep
- M SirajBowling with the new ball to Rohit Sharma and Jaiswal on the same net. 👀🤞🏼 #INDvAUS pic.twitter.com/RmIPatcxmn
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 12, 2024
क्या तीसरे टेस्ट में करेंगे ओपनिंग
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था, क्योंकि इस मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे और उनकी जगह कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी। हालांकि एडिलेड टेस्ट में रोहित की वापसी हुई और उन्होंने केएल राहुल के लिए अपने बल्लेबाजी करने वाले नियमित स्थान का त्याग किया था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या गाबा टेस्ट में रोहित फिर से ओपनिंग में बल्लेबाजी करेंगे?
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा में ऐसा है कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे