रोहित नहीं इन 2 खिलाड़ियों को मिला 'इम्पैक्ट फील्डर' का मेडल, BCCI ने शेयर किया नया VIDEO
IND vs BAN Impact Fielder : बांग्लादेश की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई है। कानपुर में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसको भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया हर क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक में टीम इंडिया बांग्लादेश पर भारी पड़ती नजर आई।
जिसके बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की फील्डिंग करने के लिए एक नहीं बल्कि दो भारतीय खिलाड़ियों को 'इम्पैक्ट फील्डर' का मेडल दिया गया है। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है।
Opening breakthrough in Kanpur! 🙌
Yashasvi Jaiswal with an excellent catch at slip and Akash Deep with the wicket 👌👌
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9dtKt9f5mR
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी की वापसी को लगा झटका! सामने आई बड़ी जानकारी
इन 2 खिलाड़ियों को मिला मेडल
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा कमाल की फील्डिंग देखने को मिली। भारतीय खिलाड़ियों ने कई शानदार कैच भी पकड़े। कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज ने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़े थे। इसके अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भी कई कमाल के कैच लपके थे। वहीं अब रोहित शर्मा, गिल और केएल राहुल नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को 'इम्पैक्ट फील्डर' का मेडल दिया गया है।
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀
Sharp grabs, one-handed catches and terrific fielding remained constant throughout the #INDvBAN series!
🎥 Find out who won the fielding 🏅🔽 - By @RajalArora #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) October 2, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी, टीम को मिला नया कप्तान
Jasprit Bumrah with the first breakthrough as Yashasvi Jaiswal takes a brilliant catch to dismiss Zakir Hasan ! 🔥💯#INDvBANpic.twitter.com/9qvGY07Gon
— Rahul ! 🇮🇳 (@msdfanboy007) September 21, 2024
भारत ने 2-0 से जीती सीरीज
इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। जिसको भारत ने 280 रनों से जीत लिया था। इस मैच में आर अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ 6 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा दूसरे कानपुर टेस्ट को भारत ने 7 विकेट से जीता। इस मैच में जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में जायसवाल ने अर्धशतक लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ’30 से 35 करोड़ आसानी से…’ जसप्रीत बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान