IND vs BAN: अश्विन के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड, 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका
India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस सीरीज में तीन स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं सीरीज में आर अश्विन के पास 3-3 रिकॉर्ड्स को तोड़ने का सुनहरा मौका है। जिसमें वे दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ सकते हैं। बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली ये टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में दोनों टीमें इस सीरीज को जीतना चाहेगी।
अश्विन तोड़ सकते हैं ये खास रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम है। उन्होंने अपने करियर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में 31 विकेट चटकाए थे। वहीं आर अश्विन के नाम फिलहाल 23 विकेट दर्ज हैं, अगर अश्विन इस सीरीज में 9 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वे जहीर को पछाड़कर पहले नंबर पर आ जाएंगे।
🚨 INDIA SPIN ATTACK...!!! 🚨
Ashwin, Jadeja & Kuldeep set to play the 1st Test match against Bangladesh. (PTI). pic.twitter.com/gI8rJH5i5y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, विराट कोहली ने संभाला मोर्चा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के नाम हैं। जिन्होंने 43 मैचों में 187 विकेट चटकाए हैं। वहीं आर अश्विन फिलहाल नाथन लियोन से 14 विकेट दूर हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ 14 विकेट लेकर आर अश्विन ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
Ravi Ashwin "I have put in a lot of effort in the last 3-4 years. I haven’t decided on the retirement, but the day I feel that today I don’t want to improve, I will leave.That’s all."pic.twitter.com/YzxsZNQ8Ow
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) September 15, 2024
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के नाम दर्ज है। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के इस सीजन में अभी तक 51 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा अश्विन के पास हेजलवुड को पछाड़ने का सुनहरा मौका है। हेजलवुड को पछाड़ने के लिए अश्विन को फिलहाल 10 विकेटों की जरुरत है।
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं दीक्षांशु नेगी? 253.33 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, ताबड़तोड़ पारी से भरा रोमांच