IND vs ENG: 100वें टेस्ट मैच में Jonny Bairstow ने किया बड़ा कारनामा, खास हुआ धर्मशाला टेस्ट
India vs England 5th Test: धर्मशाला के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में आमने-सामने है। ये टेस्ट मैच इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के लिए बेहद खास है। जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं अपने 100वें टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो ने एक बड़ा कारनामा भी करके दिखाया है। मैच की पहली पारी में 26 रन बनाते ही बेयरस्टो ने ये कारनामा कर दिया।
You know what Jonny is like, 𝐚𝐧 𝐞𝐦𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐠𝐮𝐲. 🥺
The boy who wrote his own story through hardships and determination. 👏#JonnyBairstow #INDvENG pic.twitter.com/jE6z4UwYFk
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 7, 2024
टेस्ट क्रिकेट में बेयरस्टो का कारनामा
धर्मशाला टेस्ट मैच की पहली पारी में वैसे तो जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में जॉनी महज 29 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन जैसे ही पहली पारी में जॉनी ने 26 रन बनाए उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में खास उपलब्धि दर्ज हो गई। दरअसल धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 26 रन बनाते ही जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए। अपने 100वें इंटरनेशनल टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो ने कारनामा करके दिखाया है।
Congratulations to Jonny Bairstow as he becomes just the 17th player from England to play 100 Tests for his country 🙌#INDvENG | #WTC25
More 👉 https://t.co/VJxnFsXG4E pic.twitter.com/pxUKL9IrFq
— ICC (@ICC) March 7, 2024
दूसरे सेशन में लड़खड़ाई इंग्लैंड की पारी
धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले सेशन तक इंग्लैंड की बल्लेबाजी ठीकठाक चल रही थी। लेकिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड की पारी एकदम से लड़खड़ा गई।
ALERT 🚨.
Both Ravi Ashwin and Jonny Bairstow are playing their 100th Test match.
This is only the only 3rd time in cricket history that players from two different teams are playing their 100th Test in the same match. pic.twitter.com/c9wnwTtkxy
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) March 7, 2024
जहां एक तरफ पहले सेशन में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए थे तो वहीं दूसरे सेशन में इंग्लैंड को 4 बड़े झटके लगे। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। कुलदीप यादव पहले दिन 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, मनाते रहे सरफराज खान लेकिन फिर भी नहीं माने कप्तान
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने किया धोनी वाला काम, कुलदीप यादव को दिला दिया ओली पोप का विकेट
ये भी पढ़ें:- एल्विश यादव की गेंदबाजी पर गच्चा खा गए मुनव्वर फारूकी; चार टप्पे में पहुंची गेंद, हंसी नहीं रोक पाए सचिन तेंदुलकर