IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से एक दिन पहले हुआ Playing 11 का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
India vs England Dharamshala Test Match England Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है, लेकिन टेस्ट मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लइंग 11 का ऐलान कर दिया है। धर्मशाला टेस्ट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। जबकि ओली रॉबिन्सन को रांची टेस्ट के बाद बाहर कर दिया गया है।बता दें कि ओली रॉबिन्सन ने रांची टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन उसके बावजूद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने धर्मशाला टेस्ट की पिच देखने के बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड 3 मार्च को धर्मशाला पहुंच गई थी और 4 मार्च से उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया था।
मार्क वुड की हुई वापसी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को धर्मशाला टेस्ट के लिए प्लइंग 11 में शामिल किया गया है। दरअसल धर्मशाला की पिच और मौसम तेज गेंदबाजों को मदद करता है। जिसके चलते इंग्लैंड ने ऑली रॉबिन्सन के स्थान पर मार्क वुड को शामिल किया है। वुड ने अभी तक इस सीरीज में भारत के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अपनी पेस और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान भी किया है। जिसके चलते धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने वुड पर रॉबिन्सन से अधिक भरोसा जताया है।
We make one change for the final match of the series 🔁
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) March 6, 2024
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाक मुकाबला? ICC के वीडियो ने बढ़ाई टेंशन
ऑली रॉबिन्सन रांची टेस्ट फेल
इंग्लैंड के तेज ऑली रॉबिन्सन को चौथे टेस्ट में इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह गेंदबाजी से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। रॉबिन्सन ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 13 ओवर की गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्होंने 4.15 की खराब इकोनॉमी से 54 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट हासिल नहीं किया था। जबकि दूसरी पारी में रॉबिन्सन को एक भी ओवर फेंकने नहीं दिया था। हालांकि उन्होंने रांची टेस्ट की पहली पारी बल्ले से कमाल किया था।
Mark Wood replaces Ollie Robinson for the final Test against India 🏴 🔄 pic.twitter.com/VZLBCV2iE4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 6, 2024
जिस पिच पर सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उसी पिच और गेंदबाजों के सामने उन्होंने 96 गेंदों पर 58 रन की कमाल पारी खेली थी। जिसके दम पर इंग्लैंड पहली पारी में 353 रन तक पहुंचने में सफल रही थी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट पर बड़ा अपडेट, 5 नहीं 3 दिन का हो सकता है आखिरी टेस्ट मैच
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, बेन डकेट, जो रूट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर
England named their Playing 11 for the Dharmshala Test match and Mark Wood replaced non performing Ollie Robinson.
Means Weather might be cold but pitch is not supportive of pace bowlers that's why they have gone with two Pacer only.
Happy with Eng 11 ?pic.twitter.com/otuFTnjoCk
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 6, 2024