IND vs NZ: सिराज और कॉन्वे के बीच हुई तीखी बहस, फैंस ने ऐसे लिए मजे
India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दूसरे ही दिन टीम इंडिया महज 46 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके बाद दूसरे ही दिन कीवी टीम को भी बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया।
न्यूजीलैंड की तरफ से ड्वेन कॉन्वे कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ड्वेन कॉन्वे के बीच थोड़ी तीखी नोकझोक देखने को मिली। जिसपर यूजर्स भी काफी मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सिराज और कॉन्वे के बीच हुई बहस
दरअसल खतरनाक गेंदबाजी करके टीम इंडिया को महज 46 रनों पर ऑलआउट करने के बाद कीवी टीम ने बल्लेबाजी में भी शानदार शुरुआत की थी। टॉम लैथम और ड्वेन कॉन्वे ने कीवी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इस दौरान कॉन्वे काफी शानदार लय में दिख रहे थे तो वहीं टीम इंडिया विकेट की तलाश में दिख रही थी।
A few words were exchanged between Siraj and Conway. pic.twitter.com/pYWEKvJSgI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2024
कॉन्वे के सामने जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तब दोनों के बीच हल्की सी बहस देखने को मिली। जहां सिराज पूरा एग्रेसन दिखा रहे थे। तो वहीं कॉन्वे ने सिर्फ हल्की सी स्माइल दी। अब दोनों की इस नोकझोक पर फैंस भी काफी मजे ले रहे हैं।
Has Siraj become a master of sledging? Bowl well. Take wickets. There is no benefit in controversy.
— Suresh Singh (@sureshsinghj) October 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: Playing 11 में इस खिलाड़ी को चुनकर रोहित से हो गई भारी चूक! टीम की बढ़ा रहा चिंता
isse kaho wicket le le 1...unke Fast bowler alag pich par bowling kar rahe the kya
— Mahabali Thanos (@MahabaliThanos) October 17, 2024
बल्लेबाजी में भारतीय टीम की हुई हालत खराब
बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में टीम इंडिया की बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत के पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें;- IND vs ENG: विराट कोहली को नंबर तीन पर भेजकर रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी भूल! आंकड़े दे रहे गवाही