IND vs NZ: क्या रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती? बेंगलुरु टेस्ट में मिल न जाए हार
India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बारिश के टलते पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था। लेकिन दूसरे दिन जरूर मैच देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। भारत की पहली पारी में दूसरे दिन महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसमें टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक फैसला गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।
रोहित का ये फैसला पड़ा भारी
पहले दिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया था। वहीं दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले भी बेंगलुरु में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिली। मैदान भी थोड़ा गिला नजर आ रहा था। वहीं दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशंस में बल्लेबाजी का फैसला करके बड़ी गलती कर दी। दूसरे दिन पिच में काफी नमी देखी गई। जिसका फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को मिला।
Captain ROHIT SHARMA,WON THE TOSS AND OPTED TO BAT FIRST. pic.twitter.com/9yivfWNuh7
— ROHIT TV™ (@rohittv_45) October 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: बेंगलुरु में इस कीवी तेज गेंदबाज ने दिखाया ‘आतंक’, 5 विकेट झटक टीम इंडिया को किया शर्मसार
India registered 𝘁𝗵𝗲𝗶𝗿 𝘁𝗵𝗶𝗿𝗱-𝗹𝗼𝘄𝗲𝘀𝘁 𝘁𝗼𝘁𝗮𝗹 𝗲𝘃𝗲𝗿 in Test cricket history - 46/10 🤯
And also lowest ever in India 👀#INDvNZ #TeamIndia #Testcricket pic.twitter.com/T06EtTI7Yf
— OneCricket (@OneCricketApp) October 17, 2024
कीवी गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशंस का जमकर फायदा उठाया। जिसके चलते टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह की कंडीशन में रोहित शर्मा को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए था। अब फैंस को डर सता रहा है कि कहीं टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला टीम इंडिया की हार का कारण न बन जाए।
They trolled Virat Kohli and blamed his family for 36 allout in Australia. Will they treat rohit sharma in the same way for 46 allout? pic.twitter.com/DyqnkXHuXQ
— Kevin (@imkevin149) October 17, 2024
मैट हेनरी ने मचाई तबाही
बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने जमकर तबाही मचाई। खासकर जिस तरह से मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी की, उसके चलते टीम इंडिया महज 46 रनों पर ही ढेर हो गई थी। मैट हेनरी ने गेंदबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं भारत की तरफ से पांच बल्लेबाज पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई ‘बाढ़’