IND vs NZ: Playing 11 में इस खिलाड़ी को चुनकर रोहित से हो गई भारी चूक! टीम की बढ़ा रहा चिंता
India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों नें टीम इंडिया की हालत खराब करके रख दी। कीवी तेज गेंदबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया कि भारत के पांच खिलाड़ी पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं बेंगलुरु टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को शामिल करके बड़ी गलती कर दी है। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने काफी निराश किया है। जिसके रोहित के इस फैसले पर भी सवाल उठने लगे हैं।
प्लेइंग इलेवन का हिस्सा सरफराज खान
बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते बिना टॉस हुए रद्द हो गया था। जिसके बाद दूसरे दिन टॉस हुआ और रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद जब रोहित ने प्लेइंग इलेवन का जिक्र किया तो एक खिलाड़ी का नाम देखकर फैंस थोड़े हैरान रह गए थे। जी हां हम बात कर रहे हैं सरफराज खान की। जो पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
Aakash Chopra 🗣️ “Sarfaraz Khan bats at No. 5 or 6 in the Ranji Trophy, so seeing him bat at No. 4 lacks confidence. Ideally, KL Rahul should have been in Sarfaraz’s place.” (Jio Cinema)
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) October 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: क्या रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती? बेंगलुरु टेस्ट में मिल न जाए हार
इससे पहले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने शानदार शतक भी लगाया था। लेकिन बेंगलुरु टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में गिल की जगह सरफराज खान को मौका दिया गया। पहली पारी में सरफराज खान को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान सरफराज महज तीन गेंदों का ही सामना कर पाए थे।
Sarfaraz Khan dismissed for duck. pic.twitter.com/YFn7iPbMxs
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2024
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रनों पर ही ढेर हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का रोहित का फैसला भी थोड़ा गलत साबित होता हुआ दिखाई दिया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए। भारत की तरफ से पहली पारी में ऋषत पंत ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जायसवाल ने 13 रन बनाए। वहीं कीवी टीम की तरफ से मैट हेनरी ने 5 और विलियम ने 4 तो वहीं टिन साउदी ने एक विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: बेंगलुरु में इस कीवी तेज गेंदबाज ने दिखाया ‘आतंक’, 5 विकेट झटक टीम इंडिया को किया शर्मसार