IND vs NZ: पुणे टेस्ट से पहले बढ़ी भारत की टेंशन! अंजान गेंदबाज ने कर दिया विराट कोहली का ऐसा हाल
Virat Kohli Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है। बेंगलुरु में हारने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा हो गया है। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में वापसी करना चाहेगी। न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए भारत को इस मैच में कुछ खास करना होगा। भारत को मैच में गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों से भी खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो बेंगलुरु में पहली पारी में बुरी तरह फेल हो गए थे। टीम को यहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि मैच शुरू होने से पहले विराट के एक वीडियो ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।
विराट के इस वीडियो को देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। दरअसल वीडियो में विराट को एक अंजान गेंदबाज ने क्लीन बोल्ड कर दिया। यहां एक सिर्फ गेंदबाज ने नहीं बल्कि कई युवा गेंदबाजों ने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट को जमकर परेशान किया। इन गेंदबाजों में स्पिनर और पेसर दोनों शामिल हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज नदीम शेख ने विराट को छकाया, जिससे उनका ऑफ स्टंप्स उड़ गया। यहां विराट को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ।
पुणे में कैसा है विराट का रिकॉर्ड?
2012 में उद्घाटन के बाद से अब तक पुणे ने दो टेस्ट मैचों की मेजबानी की है और विराट दोनों ही मौकों पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। यह पुणे में बतौर खिलाड़ी विराट का पहला मैच होगा। भारत ने इस मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से एक में टीम को जीत मिली है, जबकि एक में टीम हार गई है।
पुणे में खेले गए दो टेस्ट मैचों में विराट 267 रन बनाकर इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने यह मैच एक पारी और 137 रनों से जीता था।