T20 World Cup में ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर, 2007 में विनर तो 2009 में रनरअप रही
T20 World Cup 2024: इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। 2 जून से टी20 विश्व कप 2024 का श्रीगणेश होगा। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पहले ही अमेरिका पहुंच चकी है और टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच खेला जाएगा। इसके बाद 5 जून को टीम इंडिया की भिड़ंत आयरलैंड से होगी। 9 जून को मैन इन ब्लू की टक्कर पाकिस्तान से होगी। टी20 विश्व कप के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने पहली और आखिरी बार 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर कैसा रहा है।
भारत ने जीता था डेब्यू सीजन
टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाया था। फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी। इसके अगले ही सीजन 2009 में भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंची थी। इस सीजन पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम किया था। टी20 विश्व कप 2010 में भी टीम इंडिया ने सुपर-8 तक का सफर ही तय किया था।
Preps in full swing 💥
Getting into the groove ahead of the #T20WorldCup 💪
WATCH 🎥🔽 #TeamIndiahttps://t.co/23TisI89Qe
— BCCI (@BCCI) May 31, 2024
वेस्टइंडीज से मिली थी हार
टी20 विश्व कप 2012 में टीम इंडिया सुपर-8 तक ही पहुंच सकी थी। इसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन 2014 में हुआ था। 5वें सीजन में मैन इन ब्लू का सफर शानदार रहा था और टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, निर्णायक मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से रौंदा था। टी20 विश्व कप के छठे सीजन में टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हराकर विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया था।
टी20 विश्व कप 2021 में शर्मनाक था प्रदर्शन
टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था और टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। इस सीजन पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब पाकिस्तान ने भारत को पटखनी दी हो। इसके बाद टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया था।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में MI के लिए अग्नि परीक्षा, रोहित-सूर्या में किसी एक को करना होगा रिलीज
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ना अच्छा खाना…ना ट्रेनिंग की सुविधा, USA में कैसे बीत रहे टीम इंडिया के दिन