IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में टूटेगा 24 साल पुराना रिकॉर्ड! नए खिलाड़ी की एंट्री से होगा कारनामा
Inida vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में एक 24 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है। हालांकि ऐसा तभी मुमकिन है जब धर्मशाला टेस्ट में एक और नए खिलाड़ी का डेब्यू हो। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के तीन मैच जीतकर टीम इंडिया 3-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी मैच जीतकर भारतीय टीम 4-1 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
क्या है 24 साल पुराना रिकॉर्ड?
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मशाला टेस्ट में रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। जिससे देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दरअसल इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं। जिसमें सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप शामिल हैं। ऐसे में अगर धर्मशाला टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल भी टीम इंडिया के डेब्यू करते हैं तो इस सीरीज में पडिक्कल भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
DHARMSHALA STADIUM READY TO HOST IND VS ENG 5th TEST MATCH🔥 pic.twitter.com/NpMY4pR2Rq
— CRICKETxLOVER (@supportcricket5) March 4, 2024
इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2000 में खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। जिसमें मुरली कार्तिक, मोहम्मद कैफ, वसीम जाफर और निखिल चोपड़ा ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
डेब्यू खिलाड़ियों का दिखा जलवा
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। हालांकि रजत पाटीदार को छोड़ दे तो सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने सीरीज में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। सरफराज खान ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे।
Devdutt Paddikal is likely to debut in 5th test . pic.twitter.com/rQ0y1uGvXl
— Cricket Point 👈 (@AtoZCrickets) February 29, 2024
इसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी चौथे टेस्ट मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं आकाश दीप ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट हासिल किए थे। अब अगर देवदत्त आखिरी टेस्ट में डेब्यू करते हैं तो उनसे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : धर्मशाला में होगा भारत-इंग्लैंड का असली टेस्ट, देखें टीम इंडिया की संभावित Playing 11
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या हार्दिक पांड्या को सताने लगा फैंस की नाराजगी का डर? नए सीजन से पहले मांगा सपोर्ट
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं CSK के नए कप्तान!’ फ्रेंचाइजी के नए Video से क्या मिले संकेत