whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

RCB की हार पर एकजुट हुए CSK के खिलाड़ी, अंबाती रायडू की पोस्ट पर कूदे

Ambati Rayudu Post RCB: अंबाती रायडू ने आरसीबी की हार पर उसे ट्रोल करने की कोशिश की। रायडू ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसे आरसीबी पर तंज माना जा रहा है। अब इस पोस्ट पर सीएसके के स्टार प्लेयर्स ने रिएक्ट किया है।
08:00 PM May 23, 2024 IST | Pushpendra Sharma
rcb की हार पर एकजुट हुए csk के खिलाड़ी  अंबाती रायडू की पोस्ट पर कूदे
CSK Team IPL 2024

Ambati Rayudu Post RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एलिमिनेटर में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कभी आरसीबी फैंस ने उन्हें सीएसके की हार के बाद ट्रोल किया था। बड़ी बात तो तब हुई, जब सीएसके के पूर्व स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें रवींद्र जडेजा समेत सीएसके के खिलाड़ी पांच-पांच कहते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो को शेयर कर रायडू ने लिखा- 5 बार की चैंपियंस की तरफ से एक रिमाइंडर...

आरसीबी की हार पर तंज

रायडू के इस वीडियो को आरसीबी की हार पर तंज माना जा रहा है। आरसीबी ने लगातार 5 मैच जीतने के बाद ही सीएसके को हराया था। इसके साथ ही आरसीबी चार बार एलिमिनेटर और तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।

दीपक चाहर और मथीशा पथिराना ने किया रिएक्ट

रायडू के इस पोस्ट पर सीएसके के दूसरे स्टार खिलाड़ी भी कूद पड़े। इस वीडियो पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर दीपक चाहर और स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है। रायडू ने इसके साथ ही विराट कोहली को निशाना बनाकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सिर्फ अग्रेशन से ट्रॉफी नहीं जीती जाती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambati Rayudu (@a.t.rayudu)

तुषार देशपांडे ने भी की ट्रोल करने की कोशिश

आपको बता दें कि रायडू सीएसके की हार के बाद बेहद भावुक नजर आए थे। कमेंट्री कर रहे रायडू ने सीएसके के हारते ही मुंह पर हाथ रखकर सिर झुका लिया था। रायडू के पोस्ट से पहले सीएसके के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी आरसीबी को ट्रोल करने की कोशिश की। तुषार ने बेंगलुरु कैंट रेलवे स्टेशन का एक पोस्ट शेयर किया, जिसका मतलब बेंगलुरु के कभी ट्रॉफी न जीतने से निकाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB ने CSK को हराकर सुबह 5 बजे तक की पार्टी, बेंगलुरु के प्लेयर के पिता का दावा 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली की ऑरेंज कैप पर बढ़ा खतरा, 2 खिलाड़ियों में लगी रेस 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 भी खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, CSK के CEO का बयान आया सामने 

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: ग्लेन मैक्सवेल पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, बोले- ‘विकेट पर चाकू चलाने…’ 

ये भी पढ़ें: SRH vs RR: चेपॉक में खेलने से डरती हैं हैदराबाद और राजस्थान, चौंकाने वाले हैं इस मैदान के आंकड़े 

tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो