DC vs CSK: रॉकेट की रफ्तार से जा रही गेंद पर टूटे पथिराना, एक हाथ से लपका असंभव कैच
IPL 2024 DC vs CSK: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मैच में दिल्ली को ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच में दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ की एंट्री हुई और डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी ओपनिंग में बल्लेबाजी करने आए। डेविड वॉर्नर ने मैच में एक बार फिर से कमाल की पारी खेली। लेकिन पथिराना ने वॉर्नर का हवा छलांग लगाकर ऐसा शानदार कैच पकड़ा की पूरा स्टेडियम देखता रह गया।
कैच पकड़कर पथिराना ने वॉर्नर की पारी पर लगाया विराम
मैच में डेविड वॉर्नर शानदार लय में दिख रहे थे और उन्होंने दिल्ली के लिए कमाल की पारी भी खेली। मैच में डेविड ने 35 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। जब वॉर्नर 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके सामने मुस्तफिजुर गेंदबाजी कर रहे थे। तब डेविड वॉर्नर ने पथिराना के सिर के ऊपर से चौका मारने की कोशिश की थी लेकिन पथिराना ने शानदार कैच पकड़कर वॉर्नर की पारी का अंत कर दिया। डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे।
वॉर्नर ने नाम खास उपलब्धि
इस मैच में डेविड वॉर्नर के नाम एक बेहद खास उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। जिसके बाद वॉर्नर विराट कोहली और शिखर धवन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। डेविड वॉर्नर ने इस मैच में अपने आईपीएल के 6500 रन भी पूरे कर लिए हैं। मैच में 25 रन बनाते ही डेविड वॉर्नर ने अपने 6500 रन पूरे कर लिए थे। आईपीएल में इतने रन बनाने वाले वॉर्नर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: डेविड वॉर्नर ने IPL में बनाया खास कीर्तिमान, विराट कोहली के क्लब में हुई एंट्री
ये भी पढ़ें:- MI vs RR Head To Head: राजस्थान और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर, हार्दिक के लिए आसान नहीं होगी पहली जीत
ये भी पढ़ें:- GT Vs SRH: गुजरात ने जीता मैच, बल्लेबाजी में सुदर्शन-मिलर तो गेंदबाजी में मोहित शर्मा चमके