DC vs KKR: ईशांत शर्मा ने फेंकी IPL 2024 की सबसे बेहतरीन 'यॉर्कर', सोशल मीडिया पर छाया Video
IPL 2024 DC vs KKR: आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापट्टनम के वाइजैग स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केकेआर ने आरसीबी का रिकॉर्ड तोड़कर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
खासकर सुनील नरेन और आंद्रे रसल ने मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े छक्के लगाए। वहीं इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आखिरी और शानदार ओवर ईशांत शर्मा ने डाला था। इस मैच में ईशांत शर्मा ने आईपीएल 2024 की अब तक सबसे बेहतरीन यॉर्कर फेंकी।
ईशांत के सामने धरती पर गिरे रसेल
केकेआर की तरफ से आखिरी के ओवर में आंद्रे रसेल काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। उनको रोक पाना दिल्ली के गेंदबाजों के लिए मुश्किल सा लग रहा था। फिर दिल्ली की तरफ से आखिरी ओवर करने के लिए ईशांत शर्मा आए। ईशांत ने आंद्रे रसेल को ऐसी खतरनाक और सटीक यॉर्कर डाली की, रसेल के स्टंप उखड़ गए और खिलाड़ी सीधा जमीन पर गिर गया।
YORKED! 🎯
Ishant Sharma with a beaut of a delivery to dismiss the dangerous Russell!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR | @ImIshant pic.twitter.com/6TjrXjgA6R
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
रसेल इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए थे। आउट होने के बाद रसेल भी ईशांत की इस यॉर्कर गेंद के फैन हो गए और जाते-जाते गेंदबाज की तरफ शानदार ईशारा कर गए। ईशांत की इस खतरनाक और आईपीएल 2024 की सबसे बेहतरीन यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
BALL OF IPL 2024. 🫡
- ISHANT SHARMA, 35 YEARS OLD....!!!!pic.twitter.com/JwePYLaB5s
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2024
केकेआर ने बनाया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान नरेन ने 7 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 41 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच को केकेआर ने 10 रनों से जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ‘किंग खान’, मैच के बाद की खास मुलाकात
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जीत के बाद KKR को प्वाइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा, राजस्थान को हुआ नुकसान
ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS Dream 11: करना चाहते है तगड़ी कमाई, तो इन खिलाड़ियों को करें शामिल