GT Vs KKR: 'जर्सी का पैसा बर्बाद...' मैच रद्द होने पर आई मीम्स की बारिश
IPL 2024 GT Vs KKR: आईपीएल 2024 में सोमवार 13 मई को गुजरात टाइटंस और केकेआर का मुकाबला बिना टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो गया। गुजरात के लिए इस मैच से 2 अंक हासिल करने बेहद जरूरी थे लेकिन मैच रद्द होने के कारण गुजरात को एक अंक मिला और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। मुंबई और पंजाब किंग्स के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली गुजरात तीसरी टीम बन गई है। बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी मीम्स शेयर करने शुरू किए जो तेजी वायरल हो रहे हैं।
मैच रद्द होने से निराश हुए फैंस
इस मैच पर लाखों फैंस की नजरें थी क्योंकि गुजरात टाइटंस के नजरिए से ये मैच काफी अहम था। इस मैच को जीतकर गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रख सकती थी। बारिश के चलते मैच रद्द होने पर फैंस भी काफी निराश दिखे।
People after creating the Dream11 team in a match interrupted by rain waiting for squad announcement. #GTvKKR #GTvsKKR #KKRvGT #KKRvsGT pic.twitter.com/boXZa0ibIK
— Royal Rajasthani (@19azhar93) May 13, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, BCCI ने मांगे आवेदन
जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट शेयर करना शुरू किया। एक अकाउंट से पोस्ट शेयर करके लिखा गया कि लैवेंडर जर्सी का पैसा बर्बाद। एक यूजर ने लिखा हालांकि हम मुकाबला नहीं कर सके लेकिन ग्राउंडस्टाफ के प्रयासों की सराहना की।
Though we could not have a match but appreciation for the efforts by groundstaff🫡#GTvKKR pic.twitter.com/uLtQhQterZ
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) May 13, 2024
Lavender jersey ka paisa barbad pic.twitter.com/yYif9fRXd4
— TATA IPL 2024 Commentary #IPL2024 (@TATAIPL2024Club) May 13, 2024
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी पहली बार शुभमन गिल कर रहे हैं। इस सीजन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अभी तक गुजरात ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने 5 में जीत और 7 मैचों में हार का सामना किया है। जबकि एक मुकाबला रद्द हुआ है। प्वाइंट्स टेबल में 11 प्वाइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस आठवें स्थान पर हैं। अब सीजन गुजरात अपना आखिरी लीग मुकाबला 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद GT फैंस के लिए खुशखबरी, टिकट का पैसा होगा वापस