GT vs PBKS Probable Playing 11: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी पंजाब, क्या होगा दोनों टीमों में बदलाव?
GT vs PBKS Probable Playing 11: आईपीएल 2024 में 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ पिछले मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, तो वहीं पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमें अभी तक आईपीएल 2024 में 3-3 मुकाबले खेल चुकी है। गुजरात ने तीन मैचों में से एक में हार दो मैचों में जीत हासिल की है। जबकि पंजाब को तीन में से महज एक मैच में जीत हासिल हो पाई है। अब देखेन होगा क्या इस मैच में ये दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करती है या नहीं।
गुजरात टाइटंस में बदलाव की उम्मीद कम
गुजरात टाइटंस ने अपना पिछला मैच जीता था। जिसके बाद अब काफी कम चांस है गुजरात की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के। पिछले मैच में गुजरात के डेविड मिलर ने भी काफी शानदार पारी खेली थी, जो टाइटंस के लिए बेहद जरुरी थी। इससे पहले दो मैचों में डेविड मिलर फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन अब मिलर ने वापसी के संकेत दे दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहित शर्मा से लेकर राशिद खान, उमेश यादव सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे।
⚠️ Hurry up! ⚠️
👉 Download the Titans FAM app or register on our website to participate
👉 Tap on the banner & fill the details to be eligible for the lucky draw
Link ➡️ https://t.co/OavOnYYaXj#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvPBKS pic.twitter.com/Dz34zIOVBj
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 3, 2024
क्या शिखर धवन करेंगे बदलाव?
पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला था, जिसको लखनऊ ने 21 रनों से जीत लिया था। इस मैच में पंजाब की टीम का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। बल्लेबाजी में कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल का प्रदर्शन किया था। धवन ने इस मैच में 70 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में सैम करन ने कमाल करके दिखाया था। सैम करन ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। राहुल चाहर और हर्षल पटेल इस मैच में थोड़े महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने के कम चांस है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, उमरजई, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे।
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाड़ा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें:- IPL के बीच टी20 टीम का हुआ ऐलान, एक साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटा स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या रोहित शर्मा छोड़ेंगे MI? न्यूज 24 स्पोर्ट्स पर EXCLUSIVE जानकारी आई
ये भी पढ़ें:- GT vs PBKS: पंजाब किंग्स का सबसे खतरनाक खिलाड़ी लगातार बेंच पर, आखिर कब मौका देंगे शिखर धवन?