IPL 2024: 'जूनियर बुमराह' की पहली झलक आई सामने, ऐसा दिखता है अंगद
IPL 2024 Jasprit Bumrah Son Photo: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच को देखने बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची थी। इस दौरान कैमरे में बुमराह के बेटे की एक झलक भी कैद हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल अंगद की झलक
वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना इस सीजन का 12वां मुकाबला खेला। हैदराबाद को हराकर मुंबई ने सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस मैच से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अंगद अपनी मां संजना की गोद में बैठे थे। पहली बार बुमराह के बेटे का चेहरा फैंस को देखने को मिला है। इस मैच के दिन बुमराह की पत्नी संजना का जन्मदिन भी था। बता दें, अंगद का जन्म 4 सितंबर 2023 को हुआ था।
Jasprit Bumrah's wife Sanjana Ganesan & his son Angad in the Wankhede stadium. ❤️😍 pic.twitter.com/LMKiEncsqu
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 6, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। इस मैच में मजबूत कहीं जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी एक दम से फ्लॉप साबित हुई। अभिषेक शर्मा से लेकर हेनरिक क्लासेन तक इस मैच में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पीयूष चावला और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट हासिल किए।
The gap between Jasprit Bumrah and the next best T20 fast bowler in the world is quite big. He's on another level. pic.twitter.com/LLlGnT96ID
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 6, 2024
इसके बाद मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मुंबई की तरफ से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। सूर्या ने मैच में महज 51 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सूर्या ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें:- T20 WC से पहले बाबर ने दिया टीम इंडिया पर बयान, रोहित-विराट को लेकर कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें:- BAN vs IND: एक थ्रो पर 3 खिलाड़ी गिरी नीचे, Video देख फैंस ने लिए मजे
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दर्द के बीच खेल रहे CSK के लिए खेल रहे MS Dhoni, डॉक्टर्स ने किया था मना