KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने किए दो बदलाव, लौटे स्टार प्लेयर
IPL 2024 KKR vs RR: आईपीएल में आज बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज दो टीमें आमने-सामने हैं। ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। जिसका आयोजन ईडन गार्डंस में हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स 6 मैचों में से 5 मैच जीत 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। केकेआर ने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 पॉइंट हासिल किए हैं। कोई दोराय नहीं है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
राजस्थान रॉयल्स ने किए दो बदलाव
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में दो स्टार खिलाड़ी लौट आए हैं। आरआर ने जोस बटलर को इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर जगह दी है। जबकि रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। जबकि केकेआर की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है। जोस बटलर को पिछले मुकाबले से बाहर किया गया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 अप्रैल को खेला था। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था। अब प्लेइंग इलेवन में दोनों की वापसी हो गई है।
Did anyone wish for a 360 view of Eden Gardens 🏟️? 🤩#TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/0GbEclJoVj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
Match 31. Rajasthan Royals won the toss and elected to field. https://t.co/13s3GZKNLr #TATAIPL #IPL2024 #KKRvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
Match 31. Rajasthan Royals XI: Y. Jaiswal, S. Samson (c & wk), R. Parag, D. Jurel, S. Hetmyer, R Powell, R. Ashwin, T. Boult, A. Khan, K. Sen, Y. Chahal. https://t.co/13s3GZKNLr #TATAIPL #IPL2024 #KKRvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
Match 31. Kolkata Knight Riders XI: S. Narine, P. Salt (wk), A. Raghuvanshi, S. Iyer (c), V. Iyer, R. Singh, A. Russell, R. Singh, H. Rana, M. Starc, V. Chakaravarthy. https://t.co/13s3GZKNLr #TATAIPL #IPL2024 #KKRvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन):
सुनील नरेन, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉनन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर:
सुयश शर्मा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट:
जोस बटलर, कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिनेश कार्तिक को लेकर भिड़ गए दो दिग्गज, T20 WC सिलेक्शन पर चल रही थी बात