KKR Vs SRH: इतिहास रचने की दहलीज पर स्टार प्लेयर, IPL में ये कारनामा करने वाला बनेगा पहला खिलाड़ी
IPL 2024 KKR Vs SRH: आईपीएल 2024 आज केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के साथ खत्म हो जाएगा। फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम इस मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। सीजन की शुरुआत से ही दोनों टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही थी। ऐसे में आज फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। वहीं इस मैच में केकेआर का एक खिलाड़ी खास उपलब्धि पहली बार अपने नाम कर सकता है।
सुनील नरेन रचेंगे इतिहास
केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन के लिए आईपीएल 2024 सीजन-17 काफी शानदार रहा है। इस सीजन नरेन ने बल्ले से लेकर गेंदबाजी तक में कमाल का प्रदर्शन किया है। अब एक खास रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर नरेन खड़े हैं। अभी तक बल्लेबाजी करते हुए सुनील ने 13 मैचों में 482 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Final: आज नहीं कल हो सकता है आईपीएल का फाइनल, पिछले सीजन भी हुआ था ऐसा
इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए इस सीजन नरेन 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं 18 रन बनाते ही नरेन 500 रन का आंकड़ा छू लेंगे। अगर ऐसा होता है तो नरेन आईपीएल इतिहास में एक सीजन में 500 रन हो 15 विकेट से ज्यादा लेने का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
लीग चरण में केकेआर का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 के लीग चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा टीम के दो मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे। प्वाइंट्स टेबल पर 20 अंकों के साथ केकेआर पहली स्थान पर रही। इसके अलावा क्वालीफायर 1 में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में आज एक बार फिर से केकेआर के पास हैदराबाद को हराकर खिताब जीतने का मौका होगा। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- कमिंस के पास IPL के इस अनोखे रिकॉर्ड को कायम रखने का मौका, सिर्फ 3 बार हुआ ये कारनामा
ये भी पढ़ें:- KKR Vs SRH: फाइनल में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं ‘X फैक्टर’