IPL 2024: केएल राहुल फिट, अब इस बात से बढ़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की टेंशन
IPL 2024 KL Rahul: आईपीएल 2024 से पहले अब केएल राहुल फिट हो चुके हैं। राहुल के फिट होने के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस बात ने लखनऊ की टेंशन को बढ़ा दिया है। दरअसल केएल राहुल इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद राहुल इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे और उनको अपनी चोट को लेकर एक्सपर्ट की सलाह लेने के लिए लंदन जाना पड़ा था। हालांकि अब केएल राहुल लंदन से भारत वापस लौट चुके हैं।
इस बात ने बढ़ाई LSG की टेंशन
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी। 24 मार्च को लखनऊ का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। इससे पहले केएल राहुल फिट होकर तो टीम में लौट चुके हैं लेकिन अब उनके विकेटकीपिंग करने को लेकर संशय बना हुआ है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024 में खेलने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया गया है।
BCCI officials "KL Rahul will not be considered for a top 3 slot in the T20 team considering his previous performances.He can be that keeper-batter at Nos 5 or 6 if he has a decent IPL.But he plays as a pure Batsman then India has better option available"pic.twitter.com/JEtYIkuGPK
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 18, 2024
इससे पहले चोट से उभरने के बाद केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते हुए दिखाई दिए थे। बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया कि केएल राहुल आगामी आईपीएल सीजन खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन उनको शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपिंग करने से बचना होगा। हालांकि कुछ दिनों बाद वे फिर से विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
View this post on Instagram
LSG के पास मौजूद विकल्प
केएल राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के पास क्विंटन डी कॉक और निकेलस पूरन के रूप में विकेटकीपर्स के अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं, ऐसे में अगर राहुल कुछ मैचों में विकेटकीपिंग भी नहीं करते हैं तो उनकी जगह पूरन या डी कॉक विकेटकीपिंग कर सकते हैं। हालांकि दूसरी तरफ टीम इंडिया नहीं चाहेगी कि केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने में कोई भी परेशानी हो। आगामी टी20 विश्व कप 2024 में राहुल अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री, इस भूमिका में आएंगे नजर
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर!
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित शर्मा की धाकड़ एंट्री, हार्दिक का उड़ा मजाक; फिर से हो गए ट्रोल