whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

LSG Vs DC: आयुष-अरशद की जोड़ी ने रचा इतिहास, आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड

IPL 2024 LSG vs DC: आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में आयुष बदोनी और अरशद की जोड़ा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऐसा आज तक आईपीएल में देखने को नहीं मिला है।
10:52 PM Apr 12, 2024 IST | Vishal Pundir
lsg vs dc  आयुष अरशद की जोड़ी ने रचा इतिहास  आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड
IPL 2024 LSG vs DC ayush badoni Arshad record partnership 8th wicket

IPL 2024 LSG vs DC: आईपीएल 2024 में 26वां मुकाबला इकाना स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी और अरशद की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। इन दोनों की जोड़ी ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Advertisement

आयुष-अरशद की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

इस मैच में जब लखनऊ के 6 विकेट जल्दी गिर गए थे। जिसके बाद मुश्किल हालातों में आयुष बदोनी और अरशद ने कमाल की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 73 रन जोड़े। जो आईपीएल इतिहास में अभी तक नहीं हुआ। इससे पहले आईपीएल में कभी 8वें विकेट लिए इतनी बड़ी साझेदारी नहीं देखने को नहीं मिली है।

Advertisement

लखनऊ ने इस मैच में 97 रनों पर पर 7 विकेट गवां दिए थे। जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने ये शानदार साझेदारी की। इस मैच में आयुष बदोनी ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान बदोनी ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा अरशद ने 16 गेंदों पर 20 रन बनाए।

Advertisement

लखनऊ ने बनाए थे 167 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आयुष ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए। राहुल ने अपना पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 में छाए ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी, कभी भी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

ये भी पढ़ें:- LSG vs DC: दिल्ली के लिए ‘X फैक्टर’ साबित हुए कुलदीप यादव, लखनऊ की बल्लेबाजी को किया ध्वस्त

ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: DRS पर घमासान, पंत ने पहले किया इशारा फिर किया मना; रिप्ले से हुआ खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो