IPL 2024: आखिर लीग चरण में क्यों MI-CSK जैसी कुछ टीमें एक बार ही एक-दूसरे से भिड़ेंगी? जानें वजह
IPL 2024 League Stage: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-17 में अभी तक 29 मैच खेले जा चुके हैं। जहां एक तरफ कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा तो कुछ टीमें जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश कर रही है। आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच को सीसके के ने 20 रनों से अपने नाम किया। इस मैच को देखने को लिए वानखेड़े स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ।
चेन्नई के फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारी मात्रा में यहां पहुंचे थे। आईपीएल में हमेशा से ही मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को एक बड़ा मुकाबला माना जाता है, इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन क्या आप जानते है आईपीएल 2024 के लीग चरण में अब ये दोनों टीमें फिर से एक-दूसरे के सामने नहीं होगी। इसके अलावा कई और टीमें है जो लीग चरण में महज एक-एक बार ही एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
I. C. Y. M. I
It was some knock!
It was some HUNDRED!
It was not to be tonight but Rohit Sharma - Take A Bow 🙌 🙌
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/ARFd3GmMuI
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
इन टीमों की लीग चरण में होगी महज एक बार भिड़त
दरअसल लीग चरण के दौरान सभी टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में एक टीम बची हुई टीमों से 9 मैच खेलेगी। इसके बाद भी लीग चरण में 5 मुकाबले शेष रह जाएंगे। तो एक टीम अन्य पांच टीमों के साथ दो-दो मैच खेलेगी। उदाहरण के तौर पर सीएसके ग्रुप बी है तो ये टीम अपने ग्रुप की टीमों से 2-2 और ग्रुप ए की टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। जबकि ग्रुप ए की ही टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से सीएसके दो बार खेलेगी।
IPL 2024 के ग्रुप इस प्रकार है...
ग्रुप ए- मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स।
ग्रुप बी- चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर पूर्व दिग्गज ने उठाया सवाल, क्या सच में अनफिट है MI के कप्तान?
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक की पिटाई पर रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल, फिर निशाने पर पांड्या
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘क्या धोनी से छक्के लगवाने आए थे…’ पूर्व दिग्गज ने हार्दिक पर निकाली जमकर भड़ास