whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

MI Vs RR: रोहित शर्मा ने फैंस को किया निराश, IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2024 MI Vs RR: राजस्थान रॉयल्य के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को निराश किया है। मैच में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद अब रोहित के नाम आईपीएल में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
07:47 PM Apr 01, 2024 IST | Vishal Pundir
mi vs rr  रोहित शर्मा ने फैंस को किया निराश  ipl में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL 2024 MI Vs RR rohit sharma Most Ducks in IPL trent boult Image Credit: Social Media

IPL 2024 MI Vs RR: आईपीएल 2024 में 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में फैंस को रोहित शर्मा से एक बेहतरीन पारी और ढेर सारे चौके-छक्के की उम्मीद थी लेकिन रोहित ने फैंस को निराश कर दिया। जिसके बाद रोहित शर्मा के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित शर्मा मैच में अपनी पहली गेंद पर आउट हो गए। रोहित को राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेजा।

रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस की टीम को इस मैच में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी लेकिन रोहित मैच में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। जैसा कि देखा गया है ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में पहले ही ओवर में टीम को विकेट निकाल कर देते है इस मैच में भी वहीं देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ अब रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल में रोहित शर्मा अभी तक 17 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं। रोहित से पहले आरसीबी के दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 17 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा- 17 बार

दिनेश कार्तिक- 17 बार

पीयूष चावला- 15 बार

मनदीप सिंह- 15 बार

ग्लेन मैक्सवेल- 15 बार

सुनील नारायण- 15 बार

ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक गेंदबाजी

मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट द्वारा काफी खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली है। बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस को दो बड़े झटके दिए। पहले रोहित शर्मा और फिर नमन धीर को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। पावरप्ले में ही मुंबई इंडियंस ने अपने टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए है।

ये भी पढ़ें:- MI vs RR: टॉस के दौरान रोहित-रोहित चिल्ला रहे थे दर्शक, मांजरेकर ने किया हार्दिक का बचाव

ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत से जुड़े विवाद पर अब उर्वशी रौतेला ने दी सफाई, छोटी हाइट को लेकर कही थी ये बात

ये भी पढ़ें:- RCB vs LSG Head To Head: अपनी पुरानी टीम से भिड़ेंगे केएल राहुल, जरा भी आसान नहीं होगी जीत

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो