IPL 2024: '...तो सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी Kohli के पास होती', रवि शास्त्री का बड़ा दावा
Ravi Shastri Big Claim About IPL Trophy: आईपीएल 2024 का रोमांचक दौर जारी है। हर एक मुकाबले के साथ प्वाइंट्स टेबल की रंगत बदलती जा रही है। लेकिन विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्थिति अभी भी वैसी ही है, जो अक्सर होती है। आरसीबी के करोड़ों फैंस को लंबे समय से इसका इंतजार है कि वह अपनी टीम को एक बार आईपीएल ट्रॉफी उठाते देख सके। लेकिन बेंगलुरु अभी तक अपने फैंस के इस ख्वाब को पूरा करने में असफल रही है। आईपीएल 2024 में भी आरसीबी शुरुआती 4 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है। ऐसे में फैंस की उम्मीद पर एक बार फिर से पानी फिरता दिख रहा है। इस कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा दावा किया है। इससे कोहली के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: क्या भारत ICC टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान जाएगा? खेल मंत्री ने दिया जवाब
'कोहली के पास होती सबसे अधिक IPL ट्रॉफी'
रवि शास्त्री ने आरसीबी टीम के बारे में चर्चा करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरसीबी आज तक ट्रॉफी इसलिए नहीं जीत पाई है, क्योंकि कोहली को अपनी टीम का साथ नहीं मिल पाता है। अगर आईपीएल की ट्रॉफी इंडिविजुअल खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर दी जाती, तो आज सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी विराट कोहली के पास होती। इससे साफ है कि शास्त्री ने कोहली की जमकर तारीफ कर दी है। कोहली आज तक आईपीएल ट्रॉफी इसलिए नहीं जीत पाए हैं, क्योंकि टीम में सिर्फ इक्का-दुक्का खिलाड़ी ही अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। कोहली का प्रदर्शन हमेशा अच्छा होता है, लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ियों में कमी के कारण आरसीबी के लिए जीत का इंतजार लंबा होते जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024, SRH vs CSK: कैंसिल हो सकता है चेन्नई-हैदराबाद का मैच! आखिर किस बात का है डर
16 साल से इंतजार में है आरसीबी फैंस
बता दें कि आईपीएल साल 2008 से ही खेला जा रहा है। विराट कोहली भी आरसीबी के साथ साल 2008 से ही जुड़े हैं। आईपीएल 2024 इस टूर्नामेंट का 17वां सीजन है। इससे पहले अभी तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन बेंगलुरु के हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं लग सकी है। दूसरी ओर आरसीबी की महिला क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 में जीत का खाता खोल लिया है। डब्ल्यूपीएल का दूसरा ही सीजन बेंगलुरु की टीम ने जीत लिया। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी को डब्ल्यूपीएल की ट्रॉफी तो नसीब हो गई है, लेकिन आईपीएल की ट्रॉफी अभी तक आरसीबी से अछूता है। ऐसे में फैंस की नजर इस पर भी टिकी होगी कि क्या आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम वापसी कर पाती है या फिर फैंस का इंतजार एक साल और बढ़ जाएगा।