RCB vs CSK: लाल-पीले रंग में रंगीं बेंगलुरु की सड़कें, फैंस के जबर्दस्त क्रेज से लगा जाम
IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले से आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ की चौथी टीम फाइनल होगी। इस मुकाबले को लेकर विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे बड़े स्टार खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों के फैंस का जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। आलम यह है कि बेंगलुरु की सड़कों पर जाम लग गया है।
लाल-पीले रंग में रंगीं सड़कें
जहां एक ओर सड़कें आरसीबी के कलर से लाल हैं, तो वहीं सीएसके के पीले रंग से अटी पड़ी हैं। फैंस के कुछ वीडियोज सामने आए हैं। जिसमें फैंस का जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। फैंस की भीड़ नेताओं की रैली की तरह ही दिखाई दे रही है।
Yellow dominating red at Chinnaswamy! 🔥 #RCBvsCSK
— ` (@WorshipDhoni) May 18, 2024
इस मुकाबले को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें फैंस को सड़कों पर मोटरसाइकिल पर देखा जा सकता है। वहीं कुछ फैंस को अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने को लाइन में लगे भी देखा जा सकता है।
Early Morning Bike Road Show From #RCB Fans Outside The Stadium...💥
Whatever Happens Today...Give Your Best @RCBTweets @imVkohli ✌🏻#RCBvsCSK pic.twitter.com/lCB3afugjP
— Sachin Roberrt😎 (@SachinRoberrt7) May 18, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच भले ही आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु में है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी काफी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं। इससे बेंगलुरु की सड़कों पर जाम लग गया है।
All set & clear for #RCBvsCSK - Sun is shining ☀️🏟️#IPL2024 #CricketTwitter pic.twitter.com/9Emcnc1IF6
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) May 18, 2024
सीएसके का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो आरसीबी-सीएसके के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें सीएसके का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। सीएसके ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि 10 में बेंगलुरु को जीत मिली है।
Live Visuals From Stadium 🏟️
King Is On Ground
The Roar For King 💥🔥#RCBvsCSK #ViratKohli #Ipl2024— Adheera (@adheeraeditz) May 18, 2024
#RCBvsCSK: Scenes from ground zero!
Fans have taken over already!Who'll go through? Share your views in comments.@AgeasFederal @rohitjuglan @IPL #IPL2024 #RCBvCSK #IPL24 pic.twitter.com/MMFec8VYW9
— RevSportz (@RevSportz) May 18, 2024
वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली है, लेकिन चेन्नई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। सीएसके ने 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं। जबकि आरसीबी ने एक मैच में जीत दर्ज की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड पर इस नॉकआउट मुकाबले में क्या कमाल करती है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने अप्रैल में ही कर लिया था बैग पैक, वापसी पर दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? जिससे फंसा है आरसीबी का पेच
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: पहले मैच में चेन्नई ने बेंगलुरु को दी थी मात, फाफ के पास हिसाब चुकता करने का मौका
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चेन्नई को विराट कोहली से तो बेंगलुरु को रुतुराज गायकवाड़ से रहना होगा सावधान
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा?, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मुकाबला
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: तो क्या अब सीएसके को मिलेगा बारिश का फायदा? बिना खेले कर सकती है क्वालीफाई
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम