whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

RCB vs CSK: लाल-पीले रंग में रंगीं बेंगलुरु की सड़कें, फैंस के जबर्दस्त क्रेज से लगा जाम

IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज है। मैच भले ही बेंगलुरु में है, लेकिन सीएसके के फैंस भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं।
06:53 PM May 18, 2024 IST | Pushpendra Sharma
rcb vs csk  लाल पीले रंग में रंगीं बेंगलुरु की सड़कें  फैंस के जबर्दस्त क्रेज से लगा जाम
RCB vs CSK Match IPL 2024

IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को इस सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले से आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ की चौथी टीम फाइनल होगी। इस मुकाबले को लेकर विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे बड़े स्टार खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों के फैंस का जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। आलम यह है कि बेंगलुरु की सड़कों पर जाम लग गया है।

लाल-पीले रंग में रंगीं सड़कें

जहां एक ओर सड़कें आरसीबी के कलर से लाल हैं, तो वहीं सीएसके के पीले रंग से अटी पड़ी हैं। फैंस के कुछ वीडियोज सामने आए हैं। जिसमें फैंस का जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है। फैंस की भीड़ नेताओं की रैली की तरह ही दिखाई दे रही है।

इस मुकाबले को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें फैंस को सड़कों पर मोटरसाइकिल पर देखा जा सकता है। वहीं कुछ फैंस को अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने को लाइन में लगे भी देखा जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच भले ही आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु में है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी काफी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं। इससे बेंगलुरु की सड़कों पर जाम लग गया है।

सीएसके का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो आरसीबी-सीएसके के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें सीएसके का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। सीएसके ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि 10 में बेंगलुरु को जीत मिली है।

वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिली है, लेकिन चेन्नई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। सीएसके ने 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं। जबकि आरसीबी ने एक मैच में जीत दर्ज की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड पर इस नॉकआउट मुकाबले में क्या कमाल करती है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने अप्रैल में ही कर लिया था बैग पैक, वापसी पर दिया बड़ा बयान 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? जिससे फंसा है आरसीबी का पेच 

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: पहले मैच में चेन्नई ने बेंगलुरु को दी थी मात, फाफ के पास हिसाब चुकता करने का मौका 

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चेन्नई को विराट कोहली से तो बेंगलुरु को रुतुराज गायकवाड़ से रहना होगा सावधान 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा?, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मुकाबला 

ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: तो क्या अब सीएसके को मिलेगा बारिश का फायदा? बिना खेले कर सकती है क्वालीफाई 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो