RCB vs LSG: आरसीबी ने जीता टॉस, Playin 11 में किया एक बड़ा बदलाव
IPL 2024 RCB vs LSG: आईपीएल 2024 में 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर ने पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। अल्जारी जोसेफ को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। इसके अलावा लखनऊ ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। इस मैच के लिए मोहसिन खान को बाहर रखा गया है।
ये मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ लखनऊ अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है तो वहीं आरसीबी को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी एस टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैच खेल चुकी है जिसमें से एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा लखनऊ ने दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में हार और एक जीत हासिल की है।
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets elect to bowl against @LucknowIPL
Follow the Match ▶️ https://t.co/ZZ42YW8tPz#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/aquuVQEtm5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
MATCH 15. Royal Challengers Bengaluru XI: F du Plessis (capt), V Kohli, R Patidar, G Maxwell, C Green, D Karthik, A Rawat (wk), R Topley, M Dagar, M Siraj, Y Dayal https://t.co/ZZ42YW8tPz #TATAIPL #IPL2024 #RCBvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
एलएसजी की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
MATCH 15. Lucknow Super Giants XI: Q de Kock (wk), D Padikkal, KL Rahul (c), M Stoinis, N Pooran, A Badoni, K Pandya, R Bishnoi, Y Thakur, M Yadav, M Siddharth. https://t.co/ZZ42YW8tPz #TATAIPL #IPL2024 #RCBvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स- मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम
ये भी पढ़ें:- DC vs KKR Playing 11: कोलकाता में होगी इस मैच विनर की वापसी, दिल्ली विनिंग कॉम्बिनेशन से करेगी छोड़छाड़?
ये भी पढ़ें:- DC vs KKR Head To Head: दिल्ली और कोलकाता में देखने को मिलती है कांटे की टक्कर, जान लीजिए आंकड़े
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: भारतीय स्पिन जोड़ी की तलाश हुई खत्म, इस खिलाड़ी ने ठोका दावा; IPL में मचा रहा तहलका