होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

RR vs KKR: टॉस के बाद रद्द हुआ मुकाबला, क्या थे 7-7 ओवर के नियम?

IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से बाधित हुआ। इसके बाद जैसे-तैसे टॉस हुआ तो केकेआर ने इसे जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। फिर बारिश दोबारा आ गई। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया।
10:39 PM May 19, 2024 IST | Pushpendra Sharma
RR vs KKR IPL 2024
Advertisement

IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की वजह से बाधित हुआ। इसके बाद मैच को सात-सात ओवर में कराने का फैसला लिया गया, लेकिन इसके बाद बारिश फिर शुरू हुई और आखिरकार इसे रद्द कर दिया गया। इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। केकेआर ने फिल साल्ट की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

Advertisement

क्या थे 7-7 ओवर के नियम?

सात ओवर के मैच में कोई टाइमआउट निर्धारित नहीं किया गया था। जबकि चार गेंदबाजों को ही गेंदबाजी करने की अनुमति मिली। प्रति गेंदबाज 2, 2, 2 और 1 ओवर देने का फैसला लिया गया।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: 

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, नंद्रे बर्गर

आरआर इम्पैक्ट प्लेयर्स-

शुभम दुबे, केशव महाराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा

Advertisement

केकेआर की प्लेइंग XI:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

केकेआर इम्पैक्ट प्लेयर्स-

वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

ग्राउंड स्टाफ ने इससे पहले मैदान से पानी निकालने के लिए काफी मेहनत की। इसके बाद जैसे-तैसे ओवर कम मैच कराने का फैसला लिया गया, लेकिन इससे पहले कि 10.45 पर पहली बॉल डाली जाती, बारिश फिर से शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद मैच रद्द करने का फैसला ले लिया गया।

क्या हैं बारिश के बाद नियम? 

बारिश के बाद मैच पूरा कराए जाने की संभावनाएं देखी जाती हैं। जिसमें ओवर कम करने का प्रावधान शामिल है। बारिश के बाद 5-5 ओवर का मैच कराए जाने को लेकर 10.56 का कटऑफ टाइम है। इस समय तक मैच कराया जा सकता है, लेकिन इसके बाद सभी संभावनाएं खत्म हो जाती हैं। यदि बीच पारी में बारिश आती है तो मैच को पूरा कराने के लिए 60 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलता है।

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: मोहम्मद शमी ने धोनी के फैसले पर उठाए सवाल, बोले- CSK कर जाती क्वालीफाई 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: क्या धोनी से मिलने पीछे-पीछे गए विराट कोहली? 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद कैफ ने CSK को दिया खुला चैलेंज, बोले- डिबेट कर लो, गलत साबित कर दूंगा

ये भी पढ़ें: IPL 2024: Phil Salt का कौन होगा रिप्लेसमेंट? KKR ने दिया हिंट- ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’ 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: धोनी को लेकर CSK ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, क्या माही की हो गई विदाई? 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: जैसे आरसीबी IPL जीत गई हो…बेंगलुरु की सड़कों पर उमड़ा फैंस का सैलाब, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या धोनी ने नहीं मिलाया RCB के खिलाड़ियों से हाथ? 

Open in App
Advertisement
Tags :
IPL 2024KKR vs RRRR vs KKR
Advertisement
Advertisement