IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार, ये हैं 5 गुनहगार
IPL 2024 RR vs PBKS: आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उसे एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में रॉयल्स की टीम को पंजाब किंग्स ने 7 बॉल शेष रहते 5 विकेट से हराया। रॉयल्स की ये लगातार चौथी हार है। हालांकि उसने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन इस हार ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रही। आइए जानते हैं हार के 5 गुनहगार कौन हैं...
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल इस मुकाबले में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सैम कुरेन ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर पवेलियन भेजा। यशस्वी पिछले मैच में भी फ्लॉप साबित हुए थे। जहां वह महज 24 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वर्ल्ड कप से पहले यशस्वी की फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है।
Scores of Yashasvi Jaiswal In IPL 2024 pic.twitter.com/2Y6ECnc0M5
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 15, 2024
ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल इस मैच में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। जुरेल से बड़ी पारी की उम्मीद बेमानी साबित हुई। उन्हें सैम कुरेन ने 14वें ओवर में हरप्रीत बरार के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। जुरेल की फॉर्म ने भी रॉयल्स की चिंता बढ़ा दी है। वह सीएसके के खिलाफ 28 और कैपिटल्स के खिलाफ महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें: दर्शक ने कैच की बॉल, फिर उसे ही करना पड़ गया ‘कैच’, आपने देखा ये मजेदार वीडियो?
रोवमैन पॉवेल
रोवमैन पॉवेल भी इस मुकाबले में एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। पॉवेल को राहुल चाहर ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। पॉवेल इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 रन बनाकर आउट हुए थे।
Rovman powell goes for 4 in 5 balls 🚨🚨 #RRvPBKS pic.twitter.com/LNF6QNv4NT
— Cricketman (@Manojy9812) May 15, 2024
ट्रेंट बोल्ट
रॉयल्स के अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। बोल्ट ने पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह को आउट कर सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद वे लगातार रन लुटाते रहे। उन्हें फिर कोई सफलता नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें: RR Vs PBKS: ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास, तोड़ दिया भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड
संदीप शर्मा
संदीप शर्मा इस मैच में रॉयल्स को एक भी सफलता नहीं दिला पाए। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन दिए। संदीप सीएसके के खिलाफ भी फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने 30 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 42 रन लुटाकर 1 विकेट लिया।
A successful outing in Guwahati thanks to a successful chase from the Punjab Kings ❤️
Captain Sam Curran remains unbeaten to complete a 5-wicket win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/MArpGY4ELY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
सैम कुरेन का शानदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कुरेन ने 41 गेंदों में 5 चौके- 3 छक्के ठोक नाबाद 63 रन जड़े। उन्होंने इससे पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान का वीडियो वायरल, इमरान खान के पोस्टर पर दिया ऑटोग्राफ
ये भी पढ़ें: RR vs PBKS: जानें क्या होता है Q-Collar, जिसे पहनकर मैदान पर उतरे टॉम कोहलर कैडमोर
ये भी पढ़ें: IPL 2024 Playoffs: दिग्गज क्रिकेटर्स ने चुनीं प्लेऑफ की 4 टीमें, RCB का काटा पत्ता
ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली की जीत ने बदले प्लेऑफ के समीकरण, एक टीम को फायदा, 3 के बीच तगड़ी जंग