whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

RR vs RCB: विराट के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, राजस्थान की लगातार चौथी जीत

IPL 2024 RR vs RCB: आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हरा दिया है। ये इस टूर्नामेंट में राजस्थान की लगातार चौथी हार है। तो आरसीबी की लगातार तीसरी हार है।
11:08 PM Apr 06, 2024 IST | Vishal Pundir
rr vs rcb  विराट के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी  राजस्थान की लगातार चौथी जीत
IPL 2024 RR vs RCB

IPL 2024 RR vs RCB: आईपीएल 2024 में 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को राजस्थान ने जीत लिया है। आरसीबी ने इस मैच को जीतने के लिए राजस्थान के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको राजस्थान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जहां एक तरफ इस टूर्नामेंट में ये राजस्थान की लगातार चौथी जीत है तो वहीं आरसीबी के ये लगातार तीसरी हार है।

Advertisement

राजस्थान की तरफ से इस मैच में जोश बटलर ने कमाल की शतकीय पारी खेली। इस मैच में विराट कोहली के शतक पर बटलर की सेंचुरी भारी पड़ी है। बटलर ने 58 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान बटलर ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 69 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement

आरसीबी ने बनाए थे 183 रन

इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। विराट ने 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली थी। फाफ ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे।

चहल ने की शानदार गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तरफ से स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। चहल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। चहल ने ही इस मैच में राजस्थान को पहली सफलता दिलाई थी। चहले के अलावा बर्गर ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। बर्गर ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट का शतक अच्छा या बुरा? कोहली ने एक ही पारी में रचा इतिहास, शर्मनाक रिकॉर्ड भी हुआ दर्ज

ये भी पढ़ें:- Ekana Stadium Pitch Report: लखनऊ में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होंगे नवाब? जान लीजिए पिच का हाल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो