whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IPL 2024: स्टार खिलाड़ी ने दिए आईपीएल से संन्यास के संकेत

IPL 2024: आईपीएल 2024 जहां कई खिलाड़ियों के काफी शानदार रहा है। तो वहीं कई खिलाड़ियों के लिए बेहद खराब रहा। वहीं अब ये सीजन खराब रहने के चलते एक स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं।
11:32 AM May 24, 2024 IST | Vishal Pundir
ipl 2024  स्टार खिलाड़ी ने दिए आईपीएल से संन्यास के संकेत
IPL 2024 Shikhar Dhawan hints at retirement punjab kings

IPL 2024: आईपीएल 2024 अपने आखिरी चरण में है। अब इस टूर्नामेंट में सिर्फ तीन टीमें बची है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम बची है। केकेआर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। कुछ टीमों और खिलाड़ियों के लिए सीजन-17 बेहद खराब रहा है। ऐसे में ये आईपीएल सीजन कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी भी हो सकता है। जहां एक तरफ आरसीबी के विस्फोट बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं तो वहीं अब एक और स्टार खिलाड़ी ने संन्यास के संकेत दे दिए हैं।

शिखर धवन ले सकते हैं संन्यास

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और टीम के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा। जहां चोटिल होकर शिखर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। जिसके बाद उनकी जगह टीम की कमान सैम करन के हाथ में थी। वहीं अब अपने संन्यास को लेकर शिखर धवन ने एएनआई को बताया कि उनके जीवन का नया अध्याय शुरू हो चुका है। जिससे उनकी क्रिकेट यात्रा पर विराम लग सकता है। धवन ने कहा मैं बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं। जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो आपके पास खेलने की एक निश्चित उम्र होती है जो मेरे लिए एक-दो साल या XYZ हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 पर नया अपडेट, इन 3 खिलाड़ियों को छोड़कर USA रवाना हो सकती है टीम इंडिया

शिखर धवन आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने आईपीएल में 222 मैच खेले हैं जिसकी 221 पारियों में धवन के बल्ले से 6769 रन निकले हैं। इस दौरान शिखर ने 51 अर्धशतक और 2 शतक लगाए थे। सीजन-17 की बात करे तो धवन ने 5 मैच खेले। 5 मैचों में शिखर ने 152 रन बनाए थे।

पंजाब किंग्स के लिए खराब रहा सीजन-17

आईपीएल 2024 पंजाब किंग्स के लिए बेहद खराब रहा है। इस सीजन टीम ने 14 मैचों में से महज 5 मैचों में जीत हासिल की थी, इसके अलावा टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Mega Auction: सिराज…दयाल सहित कई गेंदबाजों की हो सकती है RCB से छुट्टी, कोच का बड़ा बयान

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो