IPL 2024 में नजर आई पहली 'मिस्ट्री गर्ल', क्या श्रेयस अय्यर से है खास नाता?
IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमें लगभग 4-4 मैच खेल चुकी है। फैंस को टूर्नामेंट के दौरान एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। अभी तक टूर्नामेंट में दो ही टीमें ऐसी है जिन्होंने अपने सारे मैच जीते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की। इन दोनों टीमों ने आईपीएल 2024 में अभी तक 3-3 मुकाबले खेले हैं और दोनों टीमों ने तीन के तीन मुकाबले जीते हैं।
फिलहाल 3 मैच जीतकर श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं अभी तक श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन फिर भी केकेआर के कप्तान इस वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वजह है मिस्ट्री गर्ल का आईपीएल 2024 में दिखना और श्रेयस को चियरअप करना।
'मिस्ट्री गर्ल' का श्रेयस अय्यर से खास नाता!
दरअसल जब-जब आईपीएल 2024 में केकेआर का मैच होता है तो कैमरामैन का फोकस एक मिस्ट्री गर्ल पर चला जाता है। जो हर मैच में केकेआर को सपोर्ट करने आती है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो वीडियो दिखाई दे रही है एक विश्व कप 2023 की जिसमें श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के बाद स्टेडियम में मौजूद मिस्ट्री गर्ल खड़े होकर तालियां बजाती दिखाई दे रही है।
Truly a Lucky charm 🧿#ShreyasIyer pic.twitter.com/JxEU0u1VgS
— Parvv 🚩 (@ParvCryEmoji) April 1, 2024
तो वहीं दूसरे वीडियो में केकेआर के मैच के दौरान अय्यर की बल्लेबाजी के दौरान ये मिस्ट्री गर्ल केकेआर की झंडा लहराती हुई दिखाई दे रही है। जिसके बाद अब फैंस के मन इसको लेकर काफी सारे सवाल उठ रहे हैं। हालांकि किसी को नहीं पता कि आखिर इस मिस्ट्री गर्ल का केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर से क्या नाता है?
आईपीएल 2024 में केकेआर का शानदार प्रदर्शन जारी
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की केकेआर ने शानदार शुरुआत की है। भले ही कप्तान श्रेयस अय्यर कुछ कमाल नहीं कर पाए हो लेकिन उनकी टीम काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है। अभी तक इस टूर्नामेंट में केकेआर एक भी मुकाबला नहीं हारी है। केकेआर ने अपना आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था।
Rohit Sharma and Shreyas Iyer receive a grand welcome at The Great Indian Kapil Show. pic.twitter.com/cfE8CW2rNF
— Abhishek (@vicharabhio) April 6, 2024
जिसको टीम ने 106 रनों से जीता था। इस टूर्नामेंट में केकेआर ने आईपीएल इतिहास के आरसीबी के दूसरे सबसे बड़े स्कोर को भी तोड़ दिया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में केकेआर ने 272 रन बनाए थे। जो अब आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
ये भी पढ़ें:- MI vs DC Head To Head: मुंबई को अब भी पहली जीत की तलाश, आसान नहीं होगा दिल्ली को हराना
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के बाद भी नाराज हुए युवराज सिंह! दे डाली दूसरी चेतावनी