SRH vs PBKS: प्लेऑफ से बाहर होकर भी पंजाब ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार हुआ ये कारनामा
IPL 2024 SRH Vs PBKS: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 69वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं टॉस के बाद जब पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई तो सब हैरान रह गए। दरअसल पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऐसा करके दिखाया जो आजतक आईपीएल इतिहास में कोई भी टीम नहीं कर पाई है। प्लेऑफ से बाहर होने के बाद पंजाब का ये अनोखा कारनामा हैरान कर देने वाला है।
पंजाब का कारनामा
दरअसल पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में इस मैच के लिए महज एक विदेशी खिलाड़ी को ही शामिल किया गया है। दरअसल टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के बीच इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं। जिसके चलते टीम के पास बहुत कम ऑप्शन बचे थे। हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में महज एक विदेशी खिलाड़ी राइली रूसो को ही शामिल किया गया है। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: धोनी के छक्के से आरसीबी की जीत में मिली मदद, दिनेश कार्तिक ने बताई बड़ी वजह
जितेश शर्मा बने कप्तान
चूंकि सैम करन भी अपने देश वापस लौट चुके हैं और शिखर धवन पहले ही चोट के चलते बाहर चल रहे हैं ऐसे में आज के मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है। जिसको लेकर टॉस जीतने के बाद जितेश ने कहा कि अपनी टीम की कप्तानी करने पर आज गर्व महसूस कर रहा हूं। विकेट काफी अच्छा दिख रहा है ऐसे में हम बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। सभी विदेशी खिलाड़ी वापस लौट चुके हैं ऐसे में आज विदेशी खिलाड़ी के रूप में सिर्फ राइली रूसो खेल रहे हैं।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या धोनी ने नहीं मिलाया RCB के खिलाड़ियों से हाथ? सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल