IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक और बदलाव, डेल स्टेन की जगह इस दिग्गज की हुई एंट्री
IPL 2024 Sunrisers Hyderabad New Bowling Coach: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। पहले फ्रेंचाइजी ने पैट कमिंस पर 20 करोड़ से ज्यादा की राशि लुटाई। उसके बाद उन्हें कप्तान भी बना दिया। इसके अलावा दो दिन पहले टीम के गेंदबाजी कोच और दिग्गज डेल स्टेन ने आगामी सीजन से ब्रेक मांग लिया था। अब उनकी जगह एक दूसरे दिग्गज की टीम में एंट्री हो गई है। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह मिली है। वह टीम के नए बॉलिंग कोच होंगे। हालांकि पहले ही उनका नाम आ गया था लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने भी इस पर मुहर लगा दी है।
कैसा है जेम्स फ्रैंकलिन का अनुभव?
जेम्स फ्रैंकलिन ने न्यूजीलैंड के लिए 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। वह 2001 से 2013 तक टीम का हिस्सा रहे। वहीं आईपीएल में भी वह 2011 और 2021 के सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। वह तब बतौर खिलाड़ी आईपीएल में थे। अब वह इस लीग में पहली बार बतौर कोच नजर आएंगे। उनके कोचिंग अनुभव की बात करें तो 43 वर्षीय फ्रैंकलिन के पास इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में डरहम के लिए कोच पद संभालने का अनुभव है। इसके अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
गौरतलब है कि डेल स्टेन ने हाल ही में कुछ पर्सनल कारणों से आगामी आईपीएल सीजन से ब्रेक मांगा था। इस सीजन में जेम्स फ्रैंकलिन टीम के पेस बॉलिंग कोच होंगे। उनकी टीम में एंट्री की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। फ्रैंकलिन टीम में अपने न्यूजीलैंड के ही पूर्व साथी खिलाड़ी डैनियल वेटोरी के साथ भूमिका निभाएंगे। वेटोरी इस टीम के हेड कोच हैं। इससे पहले भी दोनों काउंटी में मिडिलसेक्स और द हंड्रेड में बर्मिंघम फिनिक्स के लिए एकसाथ काम कर चुके हैं।
पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगी टीम
आईपीएल 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर खिताब जीतन के इरादे से उतरेगी। टीम ने पिछले कुछ सालों में लगातार कप्तान बदले हैं। पिछले सीजन ही पहली बार ऐडेन मारक्रम कप्तान बने थे। उसके बाद अब आगामी सीजन के लिए पैट कमिंस टीम के कप्तान बन गए हैं।
SRH का शेड्यूल
टीम आईपीएल 2024 के लिए जारी किए गए शेड्यूल के पहले हाफ में चार मुकाबले खेलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच 23 मार्च को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 27 मार्च को मुंबई इंडियंस, 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ इंजमाम उल हक ने साधा निशाना, मोहम्मद हफीज को हटाने का किया विरोध
यह भी पढ़ें- सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में स्टार खिलाड़ी की होगी वापसी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिलेगी गुड न्यूज!