IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट, जानें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें
IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 को लेकर फैन काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस साल के अंत में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही बीसीसीआई खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम का ऐलान कर सकता है। इसके बाद ही ये साफ होगा कि मेगा ऑक्शन में टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। बीसीसीआई को इसके अलावा राइट टू मैच यानी आरटीएम के विकल्प को लेकर भी फैसला लेना है। वहीं, अब रिटेन करने और RTM के नियम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें
EPSNक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को 5-5 खिलाड़ी रिटेन करने को दिया जाएगा। इसके अलावा टीमें एक बार राइट-टू-मैच कार्ड का भी प्रयोग कर सकती हैं। हालांकि अभी तक ये बताया है कि टीमें कितने भारतीय और कितने विदेशीं खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी।
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2024 में टीम इंडिया के वार्मअप मुकाबले आज से, जानें कहां देख सकेंगे फ्री में मैच
पहले आईपीएल में 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम था। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अब इस नियम में बदलाव कर सकती है। इसके अलावा राइट-टू-मैच कार्ड का नियम भी वापस आ सकता है।
THE IPL GOVERNING COUNCIL IS SCHEDULED TO MEET TODAY. (India Today).
- The Retention rules of IPL 2025 will come today or tomorrow...!!!! pic.twitter.com/qXPvEbMVw3
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 28, 2024
नवंबर में हो सकता है मेगा ऑक्शन
IPL की गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक मेगा ऑक्शन किस तारीख को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर के अंत में भारत के बाहर किसी शहर में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो सकता है। शनिवार (28 सितंबर) को IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी है। इस बैठक में सभी फैसले हो सकते हैं।
🚨There will be 5 Retention+1 RTM in IPL 2025.#IPLRetention pic.twitter.com/68b3DZRmgE
— RATHORE (@GSR2139) September 28, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम
इस बार KKR ने जीता आईपीएल का खिताब
इस बार आईपीएल का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने जीता था। उन्होंने फाइनल में हैदराबाद को हराया था। KKR का तीसरा खिताब था। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। दोनों टीमों ने 5-5 बार खिताब जीता है।