IPL 2025: CSK के 3 मैच विनर विदेशी खिलाड़ी, टीम को दिला सकते हैं छठा खिताब
IPL 2025 CSK: आईपीएल 2025 में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अपनी शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली है। पिछले सीजन रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके टॉप-4 में भी जगह नहीं बना पाई थी, ऐसे में इस बार ये टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। इस बार मेगा ऑक्शन में सीएसके ने कई बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है, जो अब नए सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वहीं आज हम सीएसके के उन 3 मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो टीम को छठा खिताब दिला सकते हैं।
1. नूर अहमद (अफगानिस्तान)
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है। पिछले सीजन नूर अहमद को गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए देखा गया था। इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से काफी इंप्रेस किया था। अब ये खिलाड़ी सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाजों के साथ मिलकर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
2. मथीशा पथिराना (श्रीलंका)
मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा समय के सबसे अहम गेंदबाज हैं। इस तेज गेंदबाज को सीएसके ने मेगा ऑक्शन से पहले ही 13 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था। पथिराना डेथ ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी और विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। पथिराना ने अभी तक आईपीएल में 20 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:- क्या WTC Final में साउथ अफ्रीका का पहुंचना जायज है? पूर्व दिग्गज ने उठाया ये मुद्दा
डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेवोन कॉनवे एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। मेगा ऑक्शन में इस बार सीएसके ने इस खिलाड़ी को बेस प्राइस में ही खरीद लिया था। इससे पहले भी ये खिलाड़ी सीएसके के लिए खेल चुका है। साल 2024 में कॉन्वे चोटिल होने के चलते खेल नहीं पाए थे। साल 2023 में कोन्वे ने सीएसके को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन कॉनवे ने बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मचे बवाल पर भड़के इरफान पठान, कह डाली बड़ी बात