IPL 2025: 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर हो सकती है करोड़ों की बरिश
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है। सीनियर खिलाड़ियों से लेकर युवा खिलाड़ियों तक पर छप्पर फाड़ पैसों की बरसात हो सकती है। सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें खिलाड़ियों को मौजूदा फॉर्म पर भी बनी हुई है। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले अफगानिस्तान के एक स्पिन गेंदबाज ने 6 विकेट लेकर सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने का काम किया है। आखिर कौन हैं ये 18 साल अफगानी स्पिन गेंदबाज और कौन-कौन सी टीमें कर सकती है इसको टारगेट, चलिए आपको बताते हैं।
अल्लाह गजनफर का कमाल
इन दिनों बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच 6 नवंबर को शारजाह में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान के 18 साल के युवा स्पिन गेंदबाज का जलवा देखने को मिला। इस मैच में मोहम्मद गजनफर ने 6.3 ओवर में महज 26 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम छोटे से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी और अफगानिस्तान ने इस मैच को 92 रनों से जीत लिया था।
18-year-old Allah Ghazanfar, who shone in the previous edition of the Men's #U19WorldCup, picked up a six-wicket haul to help Afghanistan crush Bangladesh In Sharjah 🔥#AFGvBAN 📝: https://t.co/92hUDb21eb pic.twitter.com/2fmJEc2D03
— ICC (@ICC) November 6, 2024
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, समझें समीकरण
मेगा ऑक्शन में खुल सकती है किस्मत
24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में अब अफगान के इस 18 साल के युवा स्पिन गेंदबाज के लिए कई टीमें बोली लगा सकती है। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें मोहम्मद गजनफर को टारगेट कर सकती है।
Another Afghan spinner making headlines 👀
Allah Ghazanfar's first international five-wicket haul 🏏#AFGvBAN 📝 https://t.co/VoZUkROd0Z pic.twitter.com/zIUgQ7D0O7
— ICC (@ICC) November 7, 2024
143 पर शिमटी बांग्लादेश की टीम
पहले वनडे मैच में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान ने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 34.3 ओवर में 143 रनों पर ही ढेर हो गई थी। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली थी। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में मोहम्मद नबी का तूफान देखने को मिला था। नबी ने इस मैच में 79 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान नबी ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- मैदान पर गजब ड्रामा! गेंदबाज ने विकेट लिया और गुस्से में छोड़ा मैदान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों संग खेली टीम