IPL 2025: केएल राहुल का विराट कोहली और RCB को लेकर बड़ा बयान, क्या होगी टीम में एंट्री?
IPL 2025 Mega Auction: लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज होने के बाद अब विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। कई फ्रेंचाइजी राहुल के लिए बढ़ चढ़कर बोली लगाते हुए दिखाई देंगी। इस बार राहुल पर छप्पर फाड़ पैसों की बरसात होते हुए दिखाई दे सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेगा ऑक्शन में केएल राहुल पर सबसे ज्यादा नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रहने वाली है। राहुल आरसीबी के लिए एक विकेटकीपर और कप्तान के रूप में काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं अब राहुल का आरसीबी और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
राहुल ने की विराट की तारीफ
लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज होने के बाद अब स्टार स्पोर्ट्स पर केएल राहुल का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें राहुल ने कहा कि, जब मैं आरसीबी में था, तो मैं विराट कोहली की फिटनेस और उनकी प्रतिबद्धता और प्रैक्टिस को देखता था और अपनी दिनचर्या और प्रैक्टिस में उनका अनुसरण करने और उन्हें दोहराने की कोशिश करता था। उस सीजन से आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन बेहतर और बेहतर होता गया। जिसके बाद अब एक बार फिर से फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि इस बार पक्का राहुल की आरसीबी में एंट्री हो सकती है।
KL Rahul said - "When I was in RCB, I used to watch Virat Kohli's fitness journey and his commitment and Training and try to follow and replicate in my routine & my training. From that season my performances in IPL & First Class Cricket went up & get better". (Star Sports). pic.twitter.com/gjcQxP3eSZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 13, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इस बार कौन होगा विराट कोहली का जोड़ीदार? लिस्ट में 2 नाम शामिल
आरसीबी के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट
केएल राहुल आरसीबी के लिए कई मैच खेल चुके हैं। केएल राहुल ने साल 2013 से 2016 के बीच आरसीबी के लिए चार आईपीएल सीजन क्रिकेट खेला। उसके बाद आरसीबी ने राहुल को रिलीज कर दिया था। फिर राहुल की पंजाब किंग्स में एंट्री हो गई थी। पंजाब के लिए भी राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
वहीं पिछले तीन सीजन से राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी कर रहे थे लेकिन पिछले सीजन उनका बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी खराब प्रदर्शन रहा था। जिसके चलते एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को राहुल के ऊपर चिल्लाते हुए देखा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल आईपीएल 2025 में एलएसजी का हिस्सा नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: कौन होगा RCB का नया कप्तान? जल्द होने वाला है बड़ा फैसला